मनोरंजन

फिल्म विक्रांत रोना बुर्ज खलीफा पर अपना टाइटल लोगो और स्निक पीक प्रदर्शित करने वाली दुनिया की पहली फिल्म बनी

पिछले सौ सालों में भारतीय सिनेमा में कुछ गिने-चुने कलाकार हैं जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया है, बादशाह किच्चा सुदीप उन सुपरस्टार्स में से एक हैं। विक्रांत रोना यह पहली बड़ी बजट फिल्म थी जो इस महामारी के दौरान शूट की गयी। उनका मानना है कि, उस समय जहाँ सब कुछ दांव पर लगा हुआ था ऐसे में किसी न किसी को यह कदम उठाना ही था इसीलिए मैंने यह खुद करने की सोची।’ सुदीप के इस साहसिक कदम के परिणामस्वरूप अब फिल्म का शीर्षक लोगो और विक्रांत रोना की 180 सेकंड की स्निक पीक को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत – बुर्ज खलीफा में ३१ जनवरी को प्रदर्शित किया जायेगा। इसी दिन किच्चा सुदीप फिल्म इंडस्ट्री में २५ साल पुरे करेंगे और दुबई उनकी सिनेमाई यात्रा को सेलिब्रेट करेगा।
निर्देशक अनूप भंडारी का मानना है कि, ‘बतौर फिल्म निर्माता, आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ के साथ काम करना चाहते हैं, और जब हम सेट पर सुदीप सर के साथ रहते थे, उस समय सेट का माहौल बहुत अद्भुत होता था। मेरे लिए यह बहुत ही अलग अनुभव रहा। उनकी उपस्थिति ने विक्रांत रोना के कैनवास को और भी बड़ा बना दिया। बुर्ज खलीफा पर विक्रांत रोना का टाइटल लोगो लॉन्च करने का एहसास बेहद खास है, लेकिन सुदीप के २५ साल के सफर का हिस्सा बनना और बुर्ज खलीफा पर इसे दर्शाना हमारे लिए बहुत ही यादगार लम्हा होगा। मैं और मेरी टीम इस लम्हे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
निर्माता जैक मंजूनाथ कहते हैं कि, ‘‘इस कठिन समय में इस तरह की बड़ी फिल्म को लोगों के समक्ष लाना किसी संघर्ष से कम नहीं। हमारी खुशनसीबी है कि हमारे साथ इस प्रोजेक्ट में सुदीप सर थे और यह अपने आप देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है। 25 साल से अधिक के करियर में, ज्यादातर सितारे खुद को कुछ भूमिकाओं तक सीमित कर लेते हैं ,पर सुदीप सर ने ऐसा नहीं किया। उनकी इस कड़ी मेहनत और एनर्जी के साथ विक्रांत रोना इस फिल्म को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना और भी आसान हो जाता है।’
बादशाह किच्चा सुदीप का मानना है कि, ‘केवल एक अच्छी टीम के पास ही अच्छी विचारधाराएं होती हैं और एक जैसी विचारधाराओं वाली टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही बढियाँ रहा। टीम ने जो कल्पना की थी उसमें सफलता हासिल की और इस बात का गवाह बनने का एहसास बहुत ही बेहतरीन है। विक्रांत रोना के शीर्षक लोगो और स्निक पीक को बुर्ज खलीफा पर दर्शाना और साथ इस फिल्म के साथ इंडस्ट्री २५ साल पुरे होना मेरे लिए दोहरी खुशी लेकर आयी है। इस विशाल क्षण के लिए एक बार फिर पूरी टीम को बधाई।’
बादशाह किच्चा सुदीप अभिनीत फिल्म विक्रांत रोना का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है। जैक मंजुनाथ और शालिनी मंजूनाथ द्वारा निर्मित, अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित और बी अजनेश लोकनाथ द्वारा संगीतबद्ध किये गए इस फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज कि जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *