मनोरंजन

रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के सफल लॉन्च के साथ, ऑल्ट बालाजी एवीओडी की दुनिया में मचाएगा धमाल

मुंबई। एसवीओडी पर ओरिजिनल कंटेंट की शानदार सफलता के बाद, भारत के देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी ने अब विज्ञापन-आधारित वीडियो ऑन डिमांड (एवीओडी) मॉडल लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म कट-थ्रू कंटेंट का रोस्टर देकर भारतीय मनोरंजन जगत में एक नई मिसाल कायम करने को तैयार हैं। ब्रांड द्वारा निर्मित इस अनूठे रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को एवीओडी के जरिये लॉन्च किया गया है और यह देश के लिविंग रूम के हर परिवार का मनोरंजन करने में बेहद सफल रहा है। साथ ही पूरी दुनिया में इसे शानदार व्यूअरशिप मिली है। विज्ञापन-आधारित वीडियो ऑन डिमांड ऐसी व्यवस्था है जिससे दर्शक ओरिजिनल कंटेंट फ्री में देख पाएंगे।
ऑल्ट बालाजी के 80% से भी ज्यादा दर्शक 35 साल से कम उम्र के हैं; और इसके पास 91 से भी ज्यादा ओरिजिनल शोज की लाइब्रेरी है तथा कई और शोज आने वाले हैं; एक फलता-फूलता एसवीओडी बिजनेस भी है; और एवीओडी इस बिजनेस को आगे ले जाने का अगला कदम है। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्लेटफॉर्म ने बिना किसी नेटवर्क सपोर्ट के एवीओडी बिजनेस तैयार किया हो, क्योंकि इसे ताबड़तोड व्यूज मिले हैं, जोकि अलग हटकर कंटेंट की ताकत पर टिका हुआ है। और इस तरह के कंटेंट लगातार प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म का लक्ष्य और भी बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचना, सुदूर क्षेत्रों में और भी गहरी पहुंच बनाना है।
ऑल्ट बालाजी के प्रवक्ता का कहना है, “एवीओडी को लाने से ना केवल मौजूदा रेवेन्यू की धारा में विज्ञापन रेवेन्यू की एक अतिरिक्त लेयर शामिल हुई है, बल्कि क्रॉस-सेल और अप-सेल से सब्सक्राइब बेस को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। हम व्यापक स्तर पर भारत के लिये हजारों घंटे के फ्री कंटेंट के साथ एक ज्यादा आसान और असीमित अनुभव देना चाहते हैं।”
सब्सक्रिप्शन वीडियो-ऑन-डिमांड साइड (एसवीओडी) पर, ऑल्टबालाजी ने वित्त वर्ष 2021 में 36ः की त्रैमासिक वृद्धि देखी है। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म पर 2020 में पिछली तिमाही की इसी अवधि की तुलना में सक्रिय ग्राहक आधार (एक्टिव सब्स्क्राइबर बेस) पिछले साल के 1.2 मिलियन से 75ः की वृद्धि दर्ज करते हुए 2.1 मिलियन पहुंच गया है। नतीजतन, 9 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स के साथ इस प्लेटफॉर्म के सब्स क्राइबर्स की संख्याि 35 मिलियन हो गई है।
ऑल्ट बालाजी का ऐसे वेंचर्स और मौके बनाने का इतिहास रहा है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिलहाल, 10 लाख से भी अधिक के एमएयू बेस की जरूरतों को पूरा कर रहे इस ऐप ने सिर्फ पहली छमाही में ही 2.9 मिलियन सब्सक्रिप्शन बेचे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग दर्शकों की जरूरतों को पूरा करते हुए विभिन्न जोनर में हर दिन 83 मिनट का एंगेजमेंट मेट्रिक देखा गया। वैश्विक तकनीक शोध पावरहाउस ओमडिया की हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, आगे आने वाले तीन सालों में एवीओडी स्ट्रीमर्स की संख्या बढ़ेगी और 2025 तक यह 260 बिलियन डॉलर के राजस्वल को पार कर जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *