मनोरंजन

जबर्दस्त‍ जासूसी थ्रिलर ‘आईबी 71’ देखिये सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर, 7 जुलाई 2023 से

मुंबई। भारत के सबसे बड़े जासूसी मिशन की अनकही गाथा के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की ऐतिहासिक जीत का खुलासा होने जा रहा है। डिज़्नी+ हॉटस्टा्र ने आईबी एजेंट देव जामवाल (विद्युत जामवाल) के रहस्यमयी सफर वाले अपने आगामी स्पाय थ्रिलर आईबी 71 की घोषणा कर दी है। टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ऐक्शन हीरो फिल्म द्वारा निर्मित और संकल्प द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर 7 जुलाई, 2023 को सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है।
इस फिल्म में एक्शन से भरपूर विद्युत जामवाल के अलावा अनुपम खेर, विशाल जेठवा, फैज़ान खान, अश्व थ भट्ट, डैनी सूरा, दिलीप ताहिल, सुव्रत जोशी, आदि की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक संकल्प ने कहा, “भारत के सबसे बड़े युद्ध का प्रसिद्ध इतिहास एक खोजने लायक कहानी थी, जिसे विद्युत जामवाल, अनुपम खेर, आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों ने प्रेरक तरीके से जीवंत किया है। हर एक्टर बड़े ही जुनून से कहानी का प्रतीक बन जाता है और इस ऐतिहासिक अध्याय के लिये जुनून को साझा करता है। आईबी 71 फिल्म डिज़्नी+ हॉटस्टाेर पर स्ट्रीमिंग के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में दर्शकों को उस युद्ध की महान गाथा का अनुभव करने का मौका दे रही है।”
रिलीज के बारे में विद्युत जामवाल ने कहा, “एक आर्मी किड होने के नाते मैंने हमारे गुमनाम नायकों के जीवन को करीब से देखा है और उनकी कहानियों को दुनिया के सामने लेकर आना मेरा निजी आग्रह था। इंटेलिजेंस ब्यूरो को कहानी के केन्द्र में रखने वाली एक फिल्म बनाना उनके बलिदानों और योगदान को सम्मान देने का मेरा तरीका है।”
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए, अनुपम खेर ने कहा, “आईबी 71 में हमारे इतिहास का एक अनखोजा अध्याय है, जोकि भारत के लिये एक महत्वपूर्ण मोड़ था। असल घटनाओं से प्रेरित संकल्प के दृष्टिकोण ने हमें उस जमाने में पहुँचा दिया और हम तनाव तथा रोमांच में डूब गये। मुझे इस कहानी का हिस्सा बनने पर गर्व है और मैं डिज़्नी+ हॉटस्टार पर इस फिल्म के स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *