हलचल

पोस्टमैन निवृत्ती दत्तात्रय वाघ और रमेश वासुदेव रावराणे के रिटायर पर भावुक हुए सभी कर्मचारी

मुंबई। मालाड(वेस्ट) में जकरिया रोड पर स्थित मालाड डिलीवरी पोस्ट ऑफिस में गुरुवार ३१ मई २०१८ को पोस्टमैन निवृत्ती दत्तात्रय वाघ और रमेश वासुदेव रावराणे दोनों ३६ साल से ज्यादा वर्ष पोस्ट ऑफिस में काम करने के बाद रिटायर हो गए। इस अवसर पर मालाड डिलीवरी पोस्ट ऑफिस के सभी कर्मचारियों द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, और पोस्ट ऑफिस को सजाया गया था व बेंजो पार्टी को बुलाया गया था।इसके बाद पोस्टल असिस्टेंट रमेश आर जैसवार द्वारा दोनों पोस्टमैन को शाल,नारियल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और दोनों को उपहार स्वारूप सोने की अंगूठी दिया गया।सभी पोस्ट के कर्मचारियों ने तथा फेडरेशन ऑफ नेशनल पोस्टल ऑर्गनाजेशन के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। पोस्टमैन निवृत्ती दत्तात्रय वाघ और रमेश वासुदेव रावराणे और सभी कर्मचारी बहुत भावूक हो गए। एक साथ खुशी और गम दोनों का माहौल बन गया। पोस्टमैन निवृत्ती दत्तात्रय वाघ का पूरा परिवार पुणे में रहता है, उनका पूरा परिवार उनको लेने पुणे से आया था और रमेश वासुदेव रावराणे कोकण के रहने वाले है और लेकिन वे वसई रोड में अपने बेटे के साथ रहने वाले है। दोनों ने कहा कि यह पोस्ट ऑफिस एक घर जैसा बन गया था, जहाँ पर सभी लोगों से एक परिवार की तरह साथ में रहते थे और अब अपना परिवार छोड़कर जा रहे है, ऐसा लगता है।
इस समरोह में लोगों से पता चला कि पहले जोगेश्वरी से दहिसर तक में ८५० परमानेंट पोस्टल कर्मचारी हुआ करते थे, जोकि अब केवल ३०० बचे है और मालाड डिलीवरी पोस्ट ऑफिस में ७० परमानेंट पोस्टल कर्मचारी थे, अब केवल १८ बचे है। और अब ज्यादातर पोस्टल डिपार्टमेंट टेंपरेरी कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो कुछ वर्षों बाद रिटायरमेंट का सिस्टम ही समाप्त हो जाएगा। जो कर्मचारी धूप में, बरसात में और ठंड में दौड़धूप करते है और लोगों को उनके सन्देश पहुंचाते है, उनको कोई सुविधा या परमानेंट नौकरी नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *