हलचल

लूहावद ग्राम पंचायत (इटावा) के शिविर में 300 परिवारों को मिले आवासीय पट्टे

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत जिले की पंचायत समिति इटावा की ग्राम पंचायत लुहावद में आयोजित शिविर में 300 से अधिक परिवारों को मौके पर आवासीय पट्टे जारी किये गये।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में 22 विभागों के कर्मचारी व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। राजस्व विभाग द्वारा 194 खातेदारों के नामांतरण खोले गए, वर्षों से खातों में गलत दर्ज हो रहे 697 खातेदारों के नाम शुद्धीकरण किए गए, 14 परिवारों का आपसी सहमति से खाता विभाजन किया गया, 42 जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र बनाए गए, 236 जमाबंदी व अन्य विभागों की नकल दी गई। अमरपुरा गांव को आबादी में लेने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 12 जनों के रोडवेज पास बनाए गए, सहकारिता विभाग ने 115 नये सदस्य बनाकर सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये, 4 किसानों को पशुपालन के लिए सहकारी किसान क्रेडिट व दो किसानों को कृषि उपज रहन ऋण के चैक प्रदान किये गये।
खण्ड विकास अधिकारी डॉ. गोपाल मीणा ने बताया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा 300 से अधिक परिवारों को आवासीय पट्टे जारी किए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र वरीयता सूची में आए 200 परिवारों के आवेदन पत्र तैयार किये गये। उन्होंने बताया कि शिविर में नरेगा के 6 नए जोब कार्ड बनाए गए, 12 परिवारों के शौचालय के भुगतान किए गए, 50 शौचालय के प्रस्ताव तैयार किये गये, 5 श्रमिक कार्ड, 100 लोगों की पेंशन स्वीकृत की गई।
शिविर में कोटा सहकारिता बैंक के एमडी बलविन्दरसिंह गिल, मुख्य आयोजना अधिकारी जेपी महावर, सरपंच संजीदा रफीक पठान, नायब तहसीलदार नरोत्तम मीणा, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विश्वजीत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के रामराज मीणा सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *