हलचल

जिले में 52 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक शहर डॉ विकास पाठक, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने कहा कि रीट की परीक्षा के लिए जिले में हजारों परीक्षार्थी अन्य जिलों से आयेंगे जिन्हें आवागमन एवं ठहराव में किसी प्रकार की समस्या नहीं रहे इसके लिए सभी विभाग एवं सस्थाऐं आपसी समन्वय से कार्य करते हुए बेहतर व्यवस्थाऐं करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए आवागमन सुगम व सुरक्षित रहे यह सुनिश्चित करते हुए परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय स्तर पर ऑटो एवं छोटे वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उन्होंने परीक्षा के मध्यनजर विशेष रेल, निजी बस, मिनी बस तथा रोडवेज की व्यवस्था के लिए किये गये प्रबंन्धों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्डों पर हेल्प डेस्क बनाई जाकर परीक्षार्थियों को निर्धारित केन्द्रों की जानकारी एवं ठहराव के लिए भी जानकारी उपलब्ध करायें।
जिला कलक्टर ने होटल एवं हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी आव्हान किया कि वे बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए व्यापक इन्तजाम कर उसका प्रचार-प्रसार करें जिससे जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन के साथ ही सामुदायिक भवनों में भी परीक्षार्थियों के ठहराव के लिए व्यवस्था की जायेगी। जिले के सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी स्वप्रेरणा से परीक्षार्थियों के आवास आदि की व्यवस्था के लिए पहल की गई है। उन्होंने उपखण्डवार सभी अधिकारियों को विद्यार्थियों के आवागमन व ठहराव के लिए किये गये प्रबन्धों की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षित यातायात एवं परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करें। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक परीक्षार्थी के ठहराव एवं आवागमन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालन करते हुए परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें। उन्होंने परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए भीड जमा नहीं होने देने तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवागमन की सूचना भी प्रदर्शित करने का सुझाव दिया।
अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने बताया कि जिले में 142 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें 121 परीक्षा केन्द्र कोटा शहर में हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रामगंजमण्डी, सांगोद, ईटावा एवं दीगोद उपखण्ड क्षेत्र में 21 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने परीक्षा आयोजन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुसुम राठौड ने यातायात व्यवस्था के बारे में किये गये प्रबंधों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर डॉ महेन्द्र लोढ़ा, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, दक्षिण कीर्ति राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पारस जैन, जिला परिवहन अधिकारी बीसी गंगवाल, डीएसओ गोवर्धन लाल मीणा, बस ऑपरेटर एसोसिएशन के वीके साहू, ऑटो यूनियन के अनीस रियान, हॉस्टल एसोसिएशन के नवीन मित्तल, मिनी बस एसोसिएशन के सादिक अली सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये रहेगी व्यवस्था-

  • रीट परीक्षा 26 सितम्बर को दो पारियों में आयोजित होगी जिसमें 142 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 52 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
  • जिला प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैनों का संचालन के साथ सभी रोडवेज की बसें, 200 निजी बडी बसें, 100 निजी छोटी बसें तथा शहर में लगभग 1 हजार ऑटो रिक्शा संचालित करवाये जायेंगे।
  • सुरक्षित व सुगम यातायात के लिए दशहरा मैदान तथा कॉमर्स कॉलेज मैदान में अस्थाई बस स्टॉप बनाया जाकर जिलेवार आवागमन की व्यवस्था की जावेगी।
  • जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के ठहराव के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेण्डों के आस-पास तथा अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों व मैरिज गार्डन में दश स्थानों पर स्थान चिन्हित किये गये हैं।
  • उपखण्ड क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर आवागमन एवं ठहराव की व्यवस्था उपखण्ड प्रशासन द्वारा की गई हैं।
  • रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क लगाई जायेंगी जिसमें परीक्षा केन्द्रों की जानकारी, ठहराव स्थल एवं यातायात के मार्गों की जानकारी मिलेगी।
  • निजी बस ऐसासिएशन रेड बस पॉर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग जारी रखेगा।
  • ऑटो यूनियन भी रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर हेल्प डेस्क लगाकर महिला परीक्षार्थियों के लिए 18 महिला चालकों के ऑटो संचालित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *