हलचल

लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों के संस्था प्रधानों, शिक्षकों को दिया जाएगा नोटिस : जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने कहा कि विद्यालयों में नामांकित 15 से 17 आयु वर्ग का कोई भी विद्यार्थी कोविड वैक्सीनेशन से शेष नहीं रहे। उन्होंने स्पस्ट किया कि टीकाकरण में शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों के संस्था प्रधानों, शिक्षकों को 31 जनवरी बाद नोटिस की कार्यवाही की जा सकती है ऐसे में सभी संस्थान सक्रियता से कार्य करें। संस्था प्रधान डाटा संधारित कर प्रत्येक विद्यार्थी का टीकाकरण 31 जनवरी से पूर्व कराना सुनिश्चित करे। दो दिवसीय कोविड टीकाकरण मेघा अभियान के प्रथम दिन जिलेभर में 3653 विद्यार्थियों के टीके की प्रथम डोज लगाई गई।
जिला कलक्टर शुक्रवार को जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में आयोजित किए गए मेगा वैक्सीनेशन केम्प का निरीक्षण करते समय शिक्षकों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का डाटा एकत्रित कर 15 से 17 आयु वर्ग तक के बच्चों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। अभिभावकों से सम्पर्क कर वैक्सीनेशन का महत्व बतायें जिससे कि कोविड की तीसरी से विद्यार्थियों को बचाया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि प्रथम डोज लगने के साथ ही 28 दिवस बाद द्वितीय डोज के लिए समय पर किसी प्रकार शिविर आयोजित किया जा सके, यह सुनिश्चित करें।

  • टीकाकरण नहीं करवाने वालों की सूची करनी होगी चस्पा-

जिला कलेक्टर ने कहा कि 31 जनवरी तक विद्यालय में कार्यरत् शिक्षक अथवा अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा टीकाकरण नहीं करवाया जाता हैं उनकी सूची संस्थान के मुख्य द्वार पर चस्पा करनी होगी। जिससे आम नागरिकों एवं संस्थान में आने वाले विद्यार्थियों को पता चल सके। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड एवं जिला स्तरीय परीक्षाओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का स्वस्थ रहना जरूरी हैं। ऐसे में अभिभावकों को इसकी जानकारी दें कि परीक्षा में भाग लेने से पूर्व विद्यार्थी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित हों।

  • अधिकारियों ने किया निरीक्षण-

जिला कलेक्टर ने मेगा वैक्सीनेशन शिविर का राजकीय मल्टी परपज स्कूल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वल्लभ नगर का निरीक्षण किया। मल्टी परपज स्कूल में रिकॉर्ड संधारित नहीं पाये जाने पर उन्होंने रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिए तथा कक्षावार नामांकन की जानकारी ली। वल्लभ नगर के स्कूल में 320 में से शेष 35 विद्यार्थियों का कारण जानने पर प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के बिमार अथवा जुकाम होने की जानकारी देने पर उन्होंने घर-घर जाकर जांच करने तथा सभी बच्चों के टीका लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ एचएल शिवहरे, सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र तंवर, आरसीएचओ डॉ. रमेश कारगवाल भी उपस्थित रहे।
जिले में अतिरिक्त कलक्टर शहर डॉ. महेन्द्र लोढ़ा, प्रशासन राजकुमार सिंह, सीलिंग सत्यनारायण आमेठा ने शहरी क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

  • सहयोग की अपील

जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने शुक्रवार को जिले के शैक्षणिक एवं व्यापारिक संस्थाओ, छात्रावास के अधीक्षक, वार्डन तथा सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जिले में विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन मेगा शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाकर शत्-प्रतिशत नामांकन करवाने का आव्हान किया।
जिला कलेक्टर ने सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, विभिन्न कोचिंग संस्थानों, हॉस्टलों में रहने वाले छात्र-छात्राओं का इन शिविरों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 15 से 17 वर्ष के आयु के छात्र-छात्राओं के संख्या का आंकलन किया जाये कि कितनों का वैक्सीनेशन किया जा चुका हैं और कितनों का वैक्सीनेशन अभी बाकी हैं। उन्होंने आंकलन के आधार पर वैक्सीनेशन से वंचित छात्र-छात्राओं का इन शिविरों के माध्यम से वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए।

  • शैक्षणिक संस्थाओं में हो गाइडलाइन की पालना-

जिला कलेक्टर ने जिले के सरकारी एवं गैर शैक्षणिक संस्थाओ, छात्रावास के अधीक्षक, वार्डन प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि वे अपने अपने संस्थानों में मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेसिंग की पालना व संस्थानों मेे सेनेटाईज भी अनिवार्य रूप से करायें। जिससे कोरोना के बढते संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता पर आधारित गतिविधियां भी आयोजित करने का आव्हान किया।

  • आस-पास भी वैक्सीनेशन कराये

जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के पास की दुकानों यथा खाने-पीने, स्टेशनरी, मेडिकल एवं जनरल स्टोर पर कार्य करने वाले कार्मिकों का भी वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर सिलिंग सत्यनारायण आमेठा, सीएमएचओं डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर व्यापार महासंघ के अशोक माहेश्वरी, न्यू कोटा हॉस्टल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोढा, शहर के कोचिंग सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *