हलचल

जिले भर में 75 वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिले भर में 75 वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि ने प्रातः शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया तथा मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया। कम्पनी कमाण्डर युवराज सोनीगरा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं होमगार्ड की टुकडी ने ध्वज सलामी दी। शहर पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व सबइंस्पेक्टर दुर्गाशंकर, ग्रामीण महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व सबइंस्पेक्टर कौशल्या, आरएसी की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर भंवरलाल एवं गृह रक्षा दल की टुकड़ी का नेतृत्व कम्पनी कमांडर महेन्द्र सिंह नरूका ने किया। राजस्थान पुलिस एवं आरएसी के संयुक्त बैंड की टीम द्वारा राष्ट्रीय गान की स्वर लहरियां बिखेरी गई। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। समारोह में कोरोना रोकथाम एवं जागरूकता में सराहनीय कार्य करने पर नगर निगम उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही जिला स्तर की 50 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में जन सम्पर्क विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कराये गये कोरोना जागरूकता पर आधारित, वैक्सीनेशन, चिरंजीवी योजना एवं गतिमान राजस्थान पर आधारित ‘‘कण-कण सूं गूंजे जय-जय राजस्थान’’ सांस्कृतिक लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ तथा संचालन नीता डांगी व पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक, अतिरिक्त कलक्टर शहर डॉ. महेन्द्र लोढ़ा, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण कीर्ति राठौड़, सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, सीईओ जिला परिषद ममता तिवाडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, मुख्यालय राजेश मील, ग्रामीण पारस जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण

75 वें स्वाधीनता दिवस पर कोरोना की गाइड लाईन की पालना करते हुए विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सीएडी में संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, नगर निगम कोटा उत्तर कार्यालय में महपौर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण नगर निगम कार्यालय में महापौर राजीव अग्रवाल ने ध्वाजारोहण किया। नगर विकास न्यास कार्यालय में अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक ने, ग्रामीण कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शरद  चौधरी ने, जिला परिषद में सीईओ ममता तिवाड़ी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंहउतंवर, समाज कल्याण मंे उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उप निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाऐं दी। इसी प्रकार सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर कोरोना की गाइड लाइन की पालना करते हुए समारोह पूर्वक 75 वां स्वाधीनता दिवस मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *