शिक्षा

75 वें स्वाधीनता उत्सव को अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल ने आजादी के अमृत उत्सव के रूप में मनाया

वाराणसी। संत अतुलानन्द काॅन्वेंट स्कूल कोइराजपुर एवं गिलट बाजार शाखा के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से देश के 75वें स्वाधीनता उत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में अत्यंत जोश एवं उल्लास के साथ मनाया तथा माँ भारती को नमन किया। वासन्ती रंग से सजे इस उत्सव पर विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ विद्यार्थियों ने काव्य पाठ एवं ओजस्वी भाषण की भी सराहनीय प्रस्तुति की। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 प्रदीप कुमार सिंह (संयुक्त शिक्षा निदेशक) की उपस्थिति अजस्र ऊर्जा का स्रोत रही। अन्य गणमान्य मंचासीन विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे रजत जी (विभाग प्रचारक), श्याम जी (कार्यालय प्रमुख) एवं सिंहपाल सिंह जी (संगठन मंत्री) ने विद्यार्थियों को अपने स्नेह एवं आशीष से अभिसिंचित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती ममता कुमार सिंह ने सभी अभ्यागतों का स्वागत किया।इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि ने अतुलानन्द टेस्ट आॅफ मेरिट फाॅर स्काॅलरशिप (ATOMS) का उदघाटन करते हुए, उसकी औपचारिक घोषणा की। इस समारोह में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों सहित सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार वितरण के क्रम में साइंस एवं मैथ्स क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी एवं निदेशिका डाॅ0 वन्दना सिंह जी ने युवा पीढ़ी एवं उनके अभिभावकों को वर्तमान परिदृश्य में पूरी सर्तकता बनाये रखते हुए कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया एवं वास्तविक राष्ट्रीय चेतना का महत्त्व समझाया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सृष्टि सिंह एवं लीशा वलेचा द्वारा किया गया।उपप्रधानाचार्या डॉ नीलम सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *