हलचल

राजस्थान में सुबह कोरोना के 78 और मामले सामने आये

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है और सोमवार सुबह इसके 78 और मामले सामने आये, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 772 हो गई जबकि दो लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 294 पहुंच गई। चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 29 मामले जयपुर में सामने आये है, जिससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2561 पहुंच गई। इसी तरह झुंझुनूं में 18, अलवर में नौ, श्रीगंगानगर एवं सवाईमाधोपुर में पांच-पांच, अजमेर में चार, भरतपुर एवं कोटा में दो-दो, दौसा, नागौर, टोंक एवं उदयपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर भरतपुर में एक हजार, अजमेर में 428, दौसा में 88, अलवर में 271, श्रीगंगानगर में 26, झुंझुनूं 336, कोटा 547, नागौर 553, सवाईमाधोपुर में 63, टोंक 181 एवं उदयपुर में 604 हो गई। प्रदेश में कोरोना से उदयपुर में एक तथा राज्य के बाहर के एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 294 हो गई। राज्य में अब तक बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 133, भीलवाड़ा में 190, बीकानेर में 130, बूंदी में नौ, चित्तौडगढ़ में 201, चुरू 189, धौलपुर में 154, डूंगरपुर में 388, हनुमानगढ़ में 36, जैसलमेर में 81, करौली में 42, पाली में 763, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 166, सीकर में 376, सिरोही में 298 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कुल पांच लाख 98 हजार 920 लोगों के सैंपल लिये गये, जिनमें पांच लाख 83 हजार 279 नेगेटिव आये जबकि राज्य में 2869 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है हालांकि राज्य में अब तक 9631 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 9340 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में कोरोना के अब 2847 सक्रिय मरीज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *