हलचल

कोरोना से जागरूकता का संदेश गांव-गांव पहुंचाया जायेगा : जिला कलेक्टर

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लगातार जागरूकता एवं सतर्कता आवष्यक है इसके लिए जिलेभर में नागरिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा नितन्तर प्रयास किये जाने चाहिऐ।
जिला कलक्टर मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान के पोस्टर का विमोचन करते समय विचार व्यक्त कर रहे थे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार कराये गये मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी पोस्टर में कोरोना से बचाव के लिए लगातार सतर्कता बरतते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों द्वारा टीम भावना से कोरोना से बचाव के लिए किये जाने वाले दायित्वों का समावेष किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए समन्वित प्रयास अधिक कारगर होगें, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आम नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का र्विहन करना होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना से बच्चे प्रभावित नहीं हो इसके लिए अभी से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गांव-मेरा देष पोस्टर को जन जागरूकता के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इसमें कोरोना के लक्षण एवं बचाव के बारे में समावित की गई जानकारी आम नागरिकों के लिए पथ प्रदर्षक का कार्य करेगी। उप निदेषक जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रचार सामग्री को जिलेभर में चलाये जा रहे प्रचार रथों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव राजेष जोषी, उप सचिव मोहनलाल प्रतिहार, चन्दन दूबे, मोहम्मद ताहिर, वित्तीय सलाकार टीपी मीणा सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *