हलचल

कोटा शहरी क्षेत्र के लिए जन-अनुशासन कमेटी का गठन

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
बाजारों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने के लिए जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं व वस्तुओं की निरन्तर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए जिले में कोटा शहरी क्षेत्र के लिए जन-अनुशासन कमेटी का गठन किया है।
आदेशानुसार जन-अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे। इसमें महापौर नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण, पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों, व्यापार महासंघ, विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
यह कमेटी विचार-विमर्श कर वैकल्पिक व्यवस्था प्लान तैयार करेगी। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग एवं स्थानीय निकाय विभाग संयुक्त प्रवर्तन दलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बाजारों की स्थिति के अनुसार जन अनुशासन कमेटी में व्यापार संघों के साथ विचार-विमर्श कर बाजारों को खोलने के बाद प्रतिदिन कोविड प्रोटोकॉल की पालना एवं भीड़-भाड़ पर निगरानी रखेंगे। यदि व्यापक स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है तो उक्त बाजार सात दिवस के लिए पूर्ण रुप से बंद किया जा सकेगा।
बाजारों में जन-अनुशासन कायम रखने की जिम्मेदारी संबंधित जन अनुशासन कमेटी, व्यापार मण्डल एवं दुकानदार स्वयं की होगी। दुकानदार दुकान के बाहर एवं अंदर गोले बनाकर ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने की व्यवस्था करेंगे। दुकानदार एवं दुकान के काम करने वाले सभी कार्मिक कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करेंगे।
जन अनुशासन कमेटी, व्यापार मण्डल, जिला प्रशासन, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी जेईटी स्वयंसेवकों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाएगा जो उपरोक्तानुसार बाजारों एवं दुकानों खो खोलने के क्रमवार तरीके एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार का किसी भी दुकान द्वारा उल्लंघन करने पर उसकी सूचना जिला प्रशासन एवं व्यापार मण्डल को देगा। भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अभय कमाण्ड सेंटर के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी ताकि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *