हलचल

पुस्तकालय प्रशासन द्वारा सैयद फहीम अली द्वारा शोध को बढावा देने के लिये बेस्ट एलआईएस टीचर मेडल देकर किया सम्मानित

कोटा। पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान के माधव विश्वविधालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सैयद फहीम अली ने राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा की पुस्तकालय की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने पुस्तक रख-रखाव, नवीन सेवाओं, संदर्भ सेवाओं, औडीयो बुक सर्विस, विडीओ लेक्चर सर्विस, दृष्टिबाधित एवं विकलांगजनों को समर्पित सेवा इत्यादि का सघन अवलोकन किया तथा मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ पाठकों से निजि सम्पर्क कर उनकी रायशुमारी जानी और पाठकों के सकारात्मक दृष्टिकोण पर खुशी जाहिर करते हुयें उन्होने कहा कि यंहा कि “बुक्स ऑन स्क्रीन” सुविधा आधुनिक पुस्तकालय के स्रजनात्मकता को दिखाती है उन्होने कहा कि यह देश की रोल मोडेल लाईब्रेरी है जो कि कम्युनिटीज के इंटरेस्ट को देखकर पुस्तकालय सेवाओं को स्थापित करने मे राज्य का पुस्तकालय अग्रणी हैं। यही कारण है कि यह पुस्तकालय टॉक शो मे देश मे नम्बर वन, एल.जी.बी. टी सर्विसेज मे देश मे द्वितीय (केरला प्रथम) एव राजस्थान मे नम्बर वन , तथा टेली हेल्थ मे राजस्थान मे नम्बर वन है।
इस अवसर पर पुस्तकालय प्रशासन द्वारा उन्हें पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान के क्षेत्र मे शोध को प्रोत्साहित करने के लिये बेस्ट एलआईएस टीचर मेडल देकर किया सम्मानित। उन्होने आशवस्त किया कि ऐसे दृष्टिबाधित छात्र जो पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान के क्षेत्र मे केरियर बनाना चाहते है उनके लिये इस पुस्तकालय को मेरे आवाज मे वोयस डोनेशन दुंगा। गौरतलब है कि डा. सैयद बेस्ट 101 टीचर ऑफ दी नेशन मे नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *