हलचल

जिला कलेक्टर ने कहा सामाजिक, व्यापारिक व शैक्षणिक संगठन जन अनुशासन पखवाडे की पालना स्वप्रेरणा से करें

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना से ही कोविड़ की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। सभी नागरिकों सामाजिक व्यापारिक संगठनों का दायित्व है कि वे स्वप्रेरणा से गाईड़लाईन की पालना करते हुए अन्य लोगांे को भी पालना के लिए प्रेरित करें।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना के लिए आयोजित सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड़ की तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी नागरिकों को कोविड़ प्रोटोकोल की पालना करनी होगी। प्रत्येक संस्थान को पूर्व की भांति कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप दिनचर्या अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा का उद्देश्य कोविड़ की संभावित लहर को रोककर नियमित रूप से कार्य व्यवहार में इस प्रकार का परिवर्तन लाना है कि संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने सभी संस्थाओं को कोविड़ टीकाकरण का महत्व बताते हुए कहा कि जिले में कोई भी नागरिक वैक्सीन से वंचित नहीं रहे। 18 वर्ष तक के बच्चों को कोवैक्सीन तथा 60 साल अधिक आयु के नागरिक, फ्रंट लाईन वर्कर्स को लगने वाली बूस्टर डोज सभी को समय पर लगे जिससे ओमीक्रॉन का प्रभाव नहीं रहे।
जिला कलेक्टर ने जन अनुशासन पखवाड़े के बारे में बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थानों में नहीं आयेंगे। 12वंीं से आगे की कक्षाओं तथा कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी आ सकेंगे लेकिन सभी संस्थानों में कोविड़ प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य रूप से की जायेगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर 50 से अधिक नागरिक एकत्रित नहीं होंगे, विवाह एवं अन्य समारोह के लिए निर्धारित संख्या में ही आगंतुक बुलाये जा सकेंगे जिसकी सूचना संबंधित मजिस्ट्रेट को देनी होगी। उन्होंने शनिवार रात्रि से सोमवार सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू की पालना के लिए सभी संस्थाओं को प्रेरित करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रति भ्रामक सूचनाओं को रोकने के साथ सभी संगठन मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं की सख्ती से पालना करायें।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक कर अभी से कोविड़ के बचाव के उपाय अपनाने होंगे जिससे संक्रमण को रोका जा सके। अतिरिक्त कलक्टर शहर डॉ महेन्द्र लोढ़ा ने जन अनुशासन पखवाड़ा के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों के समय प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य रूप से की जाये। प्रतिष्ठान रात्रि 8 बजे तक की खुले रह सकेंगे। रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की सुविधा 24 घंटे रहेगी तथा बैठक व्यवस्था का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठाकर भोजन कराने की अनुमति निर्धारित समय तक ही होगी। उन्होंने जन अनुशासन कर्फ्यू में छूट के संबंध में संबंधित सेवाओं की भी जानकारी दी।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि कोविड़ के प्रत्येक म्यूटेशन में वैक्सीन कारगर है। सरकार द्वारा अब बूस्टर डोज लगाई जा रही है इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने ओमिक्रॉन के लक्षणों एवं बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर से जांच ही वैधानिक रूप से मान्य है। बाजारों में मिल रही अन्य किटों के बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच करायें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन ने जन अनुशासन पखवाड़े में सहयोग का आव्हान करते हुए कहा कि शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। व्यापारी वर्ग सांय 8 बजे तक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद करें जिससे बाजारों में अनावश्यक भीड़ नहीं हो।

  • उल्लंघन पर होगी कार्यवाही-

जिला कलक्टर ने बताया कि कक्षा-12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी भी शैक्षणिक संस्थान अथवा कोचिंग संस्थान में ऑफलाईन कक्षाऐं लेते हुए पाये जाने पर कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि शहर में यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर बिना वैधानिक कोविड जांच किट विक्रय करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

  • वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में-

आरसीएचओ डॉ रमेश कारगवाल ने बताया कि वैक्सीन पर्याप्त संख्या में हो गई है 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों, फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों के लिए संस्थाऐं अपने स्तर पर स्थान निर्धारित कर कैम्प के लिए सूचना दे सकते हैं। चिकित्सा विभाग टीम भेजकर सभी व्यवस्थाऐं करेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को लगाई जा रही कोवैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है इससे सामान्यतः बुखार या थकान जैसे लक्षण भी नहीं होते। उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों को बूस्टर डोज लगवाते समय आधार, पेनकार्ड अथवा मतदाता पहचान-पत्र लाना होगा जिससे पूर्व में उनके लगी डोज का पता कर प्रोटोकॉल के अनुसार वैक्सीन लगाई जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, लद्यु उद्योग संघ के गोविन्दराम मित्तल, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक महेश्वरी, होटल एसोसिएशन के ईश्वर सिंह गम्भीर, निजी स्कूल एसोसिएशन के सत्यप्रकाश शर्मा, हॉस्टल एसोसिशन के नवीन मित्तल, सभी कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधी सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *