हलचल

संभागीय आयुक्त ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण, कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान बीएलओ को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
मतदाता सूची विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संभागीय आयुक्त कैलाष चन्द मीना ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र लाड़पुरा के मतदान केन्द्र जाखोड़ा, गलाना, बालापुरा एवं विधानसभा क्षेत्र सांगोद के मतदान केन्द्र कुराड़ का निरीक्षण किया गया।
सभागीय आयुक्त ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को अभियान के बारे में दी जा रही जानकारी के बारे में बीएलओ से जानकारी ली तथा नवीन मतदाताओं को जोडने एवं दोहरी प्रविष्ठियों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि काई भी पात्र मतदाता नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन कर नाम में शुद्धीकरण के आवेदनों का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र गलाना के बूथ लेवल अधिकारी से अभियान के बारे में जानकारी लेने पर संजोषजनक जवाब नहीं दे पाया तथा प्रपत्र भरने की जानकारी का अभाव पाया गया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उपखण्ड अधिकारी लाडपुरा को निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र बालापुरा के बूथ लेवल अधिकारी ने अवगत कराया कि उन्हे वांछित बीएलओ रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस संबन्ध में उपखण्ड अधिकारी को निर्देषित किया गया कि वे विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित करते हुए बीएलओं के लिए समस्त आवष्यक सामग्री उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *