हलचल

बोनिफेसियो चौनल को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली पिता-पुत्र जोड़ी को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ ने आज बोनिफेसियो चौनल को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली पिता-पुत्र जोड़ी, संजीव टोकस और अर्जुन टोकस को श्प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के परिसर में वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्मानित किया।
भारतीय तैराक संजीव टोकस, एशिया मास्टर्स स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ ही देश के लिए कई अन्य पदकों को भी अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में संजीव टोकस ने अपने 16 वर्षीय बेटे तैराक अर्जुन टोकस के साथ मिलकर 6 जून 2022 को तैराकी के क्षेत्र में अपने नाम ऐसा पहला विश्व रिकॉर्ड तैराकी में कायम किया जिसकी चर्चा अब चारों तरफ है।
बता दें कि इस जोड़ी ने चुनौतीपूर्ण मौसम, हवाओं और बाधाओं के खिलाफ केवल पांच घंटे और तीन मिनट में कॉर्सिका, फ्रांस से सरडेग्ना, इटली तक बोनिफेसियो चौनल को सफलतापूर्वक पार किया। ऐसी विश्व विख्यात उपलब्धि हासिल करने वाली यह पूरी दुनिया में पहली पिता-पुत्र तैराक जोड़ी बन गई है।
अपनी इस उपलब्धि पर तैराक संजीव टोकस ने कहा, ष्यह मेरे लिए एक गर्व का विषय है कि मैंने अपने देश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड जोड़ दिया है। शुरुआती दिनों में इस तरह की तैराकी के बारे में सोचना एक कठिन कार्य था, लेकिन अपनी मेहनत और स्किल्स पर मुझे पूरा विश्वास था। जिसकी वजह से मैं अपने बेटे के साथ कुल 20 किलोमीटर खतरे से भरी इस बोनिफेसियो चौनल को पार कर पाया। इस दौरान खराब मौसम और समुद्र की खतरनाक लहरों के कारण कई बार जान का खतरा भी महसूस हुआ लेकिन देश के नाम कुछ करने के जज्बे को सर्वाेपरि रखते हुए हम आगे बढ़ते गए।’
पिता के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद तैराक अर्जुन टोकस ने कहा, ‘यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। समुद्र में तैराकी करना और स्विमिंग पूल में तैराकी करने में बड़ा अंतर होता है। काफी खतरा था लेकिन मेरे पिता मेरे साथ थे, इससे बड़ी बात मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकती थी। मैं अपने सभी सहायकों को धन्यवाद करता हूं।’
‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के पूर्व प्रबंधन समिति के सदस्य एवं यमुना युवक केंद्र के महासचिव विजय शंकर चतुर्वेदी ने इस जोड़ी को बधाई दी। साथ ही कहा कि यह दोनों हमारे देश के लिए गर्व हैं और कई पिता-पुत्र के लिए प्रेरणा भी। यह जोड़ी और आगे बढ़े और देश के लिए ओलम्पिक में भी पदक जीतें।
‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा ने फ्रांस में बोनाफिसियो चौनल को सफलतापूर्वक पार करने वाली इस पिता-पुत्र की तैराकी जोड़ी को ऐसा अनोखा पहला विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने पर बधाई दी है।
‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार शर्मा ने देश को गर्वान्वित करने वाली पिता-पुत्र की तैराकी जोड़ी के स्वागत को लेकर खुशी जाहिर की। उनका कहना है कि यह देश के लिए गर्व का विषय है, यह जोड़ी सही मायने में उदाहरण है कि हम भारतीय दुनिया में किसी से भी कम नहीं हैं।
नमह फाउंडेशन के अध्यक्ष, नमह ने कहा, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री और भारत के खेल मंत्री को ऐसे खिलाड़ियों को अनुदान देने की अपील की। ताकि देश के युवा और प्रतिभाएं निखर कर आगे आएं।’
‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा, यमुना युवक केंद्र के संचालक अजय यादव ने बोनिफेसियो चौनल को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली पिता-पुत्र जोड़ी, संजीव और अर्जुन टोकस को मेडल, ट्रैक-सूट, ट्रॉफी और बुके देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *