हलचल

स्मारकों और धरोहर स्थलों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 16 शहरों में इंडिया हेरिटेज वाॅक आयोजित कर रही है सहपीडिया

नई दिल्ली। विश्व के स्मारकों और धरोहर स्थलों की विविधता और असुरक्षा के बारे में जन जागरूकता फैलाने और इन स्थलों के संरक्षण के लिए जरूरी प्रयासों की वैश्विक मुहिम में शामिल होते हुए सहपीडिया, वल्र्ड हेरिटेज डे 2019 के तहत इंडिया हेरिटेज वाॅक (आई. एच. डब्ल्यू.) का आयोजन करेगी। हेरिटेज वाॅक की यह श्रृंखला ‘ग्रामीण पृष्ठभूमि/ग्रामीण धरोहर’ विषय पर आधारित होगी।
विश्व विरासत दिवस (18 अप्रैल) के आयोजन के लिए भारतीय कला एवं संस्कृति का आॅनलाइन विश्व कोष सहपीडिया 7 से 21 अप्रैल के बीच देश के 16 शहरों में कुल 27 कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इन कार्यक्रमों में आम नागरिकों और छात्रों के लिए धरोहर की सैर, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधायुक्त अनुभव और लक्षित समूहों के लिए विशेष धरोहर सैर की व्यवस्था रहेगी।
इस साल के इंडिया हेरिटेज वाॅक का दिलचस्प पहलू यह है कि इसमें हिस्सा लेने वाले सदस्य ‘स्केचवाॅक’ के जरिये अपने आसपास की धरोहरों की तलाश कर सकते हैं और उनके बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। चाहे वह खास तरीके से डिजाइन की गई कोई कोठी हो या सल्तन कालीन मकबरा, इन धरोहरों की सैर से लोगों को उस खास युग की तकनीकों को समझने में मदद मिलेगी। इसके बाद हिस्सा लेने वाले सदस्य इन धरोहरों के बारे में रेखाचित्रों के जरिये बताएंगे जिससे उन्हें अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।
सहपीडिया के सचिव वैभव चैहान ने कहा, “रेखाचित्रों और डूडलिंग के माध्यम से भागीदार अपनी कल्पनाशक्ति की अभिव्यक्ति कर सकते हैं और धरोहर की वास्तविकता से रूबरू हो सकते हैं। इसके अलावा स्मारकों और धरोहर स्थलों की खोज और उनके संरक्षण के लिए चलाई गई मुहिम में भी वह सक्रिय भागीदारी कर सकते हैं जो धरोहर संरक्षण की सख्त जरूरत है।”
इन सभी रेखाचित्रों की एक झलक पाने के लिए आपको सिर्फ आई.एच.डब्ल्यू.के इंस्टाग्राम और फेसबुक हैंडल को देखना होगा। इस तरह के नौ कार्यक्रम कुछ क्षेत्रीय संगठनों की मदद से छह शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इन्हीं कार्यक्रमों में कोलकाता के विशेष जरूरतमंद बच्चों के साथ एक कार्यक्रम भी शामिल है।
इंडिया हेरिटेज वाॅक के दौरान निर्धारित कुछ कार्यक्रमों में द मुंबई आर्ट डे को वाॅक (14 अप्रैल), पुरानी दिल्ली की गलियों में फोटोग्राफी एंड खानपान (14 अप्रैल), कोलकाता में पार्क स्ट्रीट स्केच वाॅक(13 अप्रैल), दिल्ली के सुल्तान गढ़ी में स्केच वाॅक (14 अप्रैल), कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में श्रव्य बाधित बच्चों के साथ स्केचिंग (18 अप्रैल), उदयपुर के पुराने शहर की गलियों की सैर (21 अप्रैल), एवर लिविंग म्यूजियम का दौरा (18 अप्रैल को शिलांग में विशेष सैर) शामिल हैं।
नौ दिनों तक (7-21 अप्रैल) चलने वाले इस धरोहर सैर के लिए मुंबई, आगरा, श्रीनगर, कोलकाता, ओरछा, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, जबलपुर, दिल्ली, ईटानगर, शिलांग, बंगलूरू, अमृतसर, पुणे, उदयपुर और कोच्चि जैसे शहरों को चुना गया है। इन सभी धरोहर सैर का नेतृत्व सैर-सपाटे के जानकार करेंगे।
इंडिया हेरिटेज कार्यक्रम को एक्सिस बैंक फाउंडेशन का सहयोग मिला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *