हलचल

पंजाबी बाग क्लब लॉन में कैनीस वेलफेयर पेट क्लब की तरफ से 11वां वार्षिक डॉग शो एवं जागरूकता शिविर का आयोजन होगा

दिल्ली। कैनीस वेलफेयर पेट क्लब नें अपने 11 वे वार्षिक डॉग शो और जागरूकता शिविर का आयोजन पंजाबी बाग क्लब, लॉन संख्या 2, रिंग रोड, पंजाबी बाग वेस्ट में दिनांक रविवार फरवरी 03, 2019 सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करने जा रहे है। कार्यक्रम के आयोजकों नें एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया से डॉग शो एवं जागरूकता शिविर की अनुमति ली है। कार्यक्रम के समापन पर बोर्ड को कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। कार्यक्रम के मुखय अतिथि डॉ सुशिल कुमार गुप्ता, संसद सदस्य होगे।
डॉग शो और जागरूकता शिविर में दिल्ली एनसीआर से 200 से भी ऊपर इंडियन देसी डॉग, पेट डॉग के शिरकत करने की सम्भावना है। शो में भाग लेने वाले सभी कुतो का फ्री मेडिकल जाँच की जायगी और करीब 70 पशु चिकित्सक, 300 पशु प्रेमियों के भाग लेने की सम्भावना है। सभी भागीदार कुत्तांे को मुफत खाना, दूध, पानी दिया जायेगा, और उपहार सवरूप गूडीएस बैग भी दिया जाएगा। शो में शारीरिक रूप से दिव्यांग, बूढ़े कुत्तों के भाग लेने की भी सम्भावना है। क्लब इस कार्यक्रम का आयोजन कर खुशी व सम्मानित महसूस कर रहा है। क्लब को उम्मीद है की दिल्ली एनसीआर के पशु प्रेमी अच्छी संख्या में देसी कुतो को गोद लेने में आगे आएंगे। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कुतो के खरीद-फरौत पर पाबन्दी है। बेस्ट वेल ड्रेस प्रतियोगिता में कुतो को रंग-बिरंगे परिधानों में दिखाया जाएगा। अधिकतर दर्शको की डॉग शो में दिलचस्पी होती है। आयोजकों नें बताया की कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमर्शियल गतिविधि की इजाजत नहीं है। कुत्तों को केज बॉक्स में भी लाने की मनाही है। पशु स्वामियों को कुतो के रखरखाब की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान पशु प्रेमियों को मुफत में पर्चे वितरित किया जाएंगे और उन्हे पालतू जानवरो के रख-रखाव एवं कानून के संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही लावारिस भारतीय कुतो को गोद लेने के महत्व बताया जाएगा। इसके लिया विभिन प्रकार के बैनर प्रदर्शित किया जायेगे। कार्यक्रम में लगे स्टाल में लोगो को पशु कानून, देसी इंडियन डॉग गोद लेने, एंटी-रेबीज टीकाकरण, पक्षी की देखभाल, पालतू पशु के मालिक की जिम्मेदारी, पालतू जानवर को गोद लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते, हम स्ट्रीट डॉग की कैसे मदद कर सकते है, वन्यजीव संरक्षण के विषय में जानकारी दी जाएगी। यह एक अकेला ऐसा शो है जो हमारे देसी ब्रीड को विशेष महत्व देता है। 10वें वार्षिक डॉग शो एवं जागरूकता शिविर में 83 देसी डॉग, 10 दिव्यांग डॉग 17 बूढ़े कुत्तों नें भाग लिया था।
डॉ विजय कुमार, संस्थापक एवं महामंत्री, कैनीस वेलफेयर पेट क्लब ने आगे बताया की – ‘दोनों ब्रीड इंडियन देसी डॉग और दूसरे ब्रीड के डॉग कार्यक्रम में शिरकत करेगे। हमारा शो देसी इंडियन डॉग ब्रीड को बढ़ावा देना है।’ कैनीस वेलफेयर पेट क्लब के अध्यक्ष डॉ. कर्नल रणधीर डे ने बताया – ‘इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो में पशुओ के प्रति सहानुभूति जगाना चाहते है।’
कैनीस वेलफेयर पेट क्लब के अध्यक्ष डॉ. कर्नल रणधीर डे, डॉ. विजय कुमार (संस्थापक), डॉ. भूपिंदर चहल, डॉ. विक्रम यादव, पशु चिकित्सा अधिकारियों, कार्यकर्ता निखिल, ज्योति, बबिता लोचव का अहम् योगदान रहेगा। क्लब का लक्ष्य है ‘बी प्राउड टू अडॉप्ट देसी डॉग (भारतीय कुत्तों को गोद लीजिये और गर्व महसूस कीजिए)।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *