हलचल

डॉ प्रभात कुमार सिंघल का सम्मान साहित्य की विरासत और समर्पण का सम्मान

जितेंद्र ‘ निर्मोही ‘, कोटा। डॉ एस आर रंगनाथन सभागार राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा में लेखक एवं पत्रकार डॉ.प्रभात कुमार सिंघल का सम्मान साहित्य की विरासत सहजने और उसकी भावभूमि को उकेरने की परंपरा का सम्मान है।
डॉ प्रभात सिंघल साहित्य के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण का दूसरा नाम है।श्री नाथ जी धाम नाथद्वारा में जब हाल ही में उनका सम्मान किया गया तो सम्पूर्ण देश से आये विद्वान बंधुओं ने महसूस किया होगा कि यह अलग से ही कोई व्यक्तित्व है। उन्होंने भाई विजय जोशी के साथ साहित्य मंडल को समझा और संस्था के प्रधानमंत्री श्याम प्रसाद देवपुरा के इस ज्ञान यज्ञ में अगले साल से उन्हें सहयोग देने के निर्णय ने अभिभूत कर दिया। डॉ कंचना सक्सेना चूंकि जयपुर रहती है अतः उनको छोड़कर शेष कोटा के सभी सम्मानित महानुभावों को कोटा में भी सम्मानित किया गया।
डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव का आभारी हूं उनके निर्देशन में आयोजन लाजवाब होते हैं। रुपरेखा बनी क्रियान्वयन हुआ जो यादगार बना रहेगा।
डॉ प्रभात सिंघल को इस प्रकार सृजनधर्मिता के प्रति समर्पण का यह समादरण हमेशा याद रहेगा और वहां आकर भी यह कहना कि आज़ राष्ट्रीय युवा दिवस तो युवा साहित्यकार माधव शर्मा का दिन है उनकी सदाशयता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *