हलचल

राज्य कोटे के अतिरिक्त 28 मीट्रिक टन आक्सीजन लेकर टैंकर पहुंचा कोटा

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोटा। कोविड के कारण आक्सीजन की कमी के बीच गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास कोटा समेत समूची हाड़ौती के लिए बड़ी राहत लेकर आए। बिरला की कोशिशों के चलते राजस्थान को आवंटित कोटे के अतिरिक्त 28 मेट्रिक टन आक्सीजन और मिली। यह आक्सीजन लेकर जामनगर से टैंकर गुरूवार शाम कोटा पहुंचा। वहीं बिरला के ही प्रयासों से राजस्थान की पहली आक्सीजन स्पेशल ट्रेन भी 40 मेट्रिक टन आॅक्सीजन लेकर गुरूवार दोपहर जामनगर से कोटा के लिए रवाना हो गई। इसके शुक्रवार सुबह कोटा पहुंचने की संभावना है।
कोटा आॅक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक के संस्थापक सदस्य दीपक राजवंशी ने बताया कि आक्सीजन की कमी का कोटा संभाग के सभी अस्पताल सामना कर रहे हैं। हालात यह हैं कि आक्सीजन नहीं होने के कारण बेड होने पर भी अस्पताल प्रशासन को मरीजों को भर्ती करने से इनकार करना पड़ रहा है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला इन हालात से काफी चिंतित थे तथा आॅक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत थे।
बिरला ने इस संबंध में जामनगर रिफाइनरी के उच्च पदस्थ अधिकारियों से भी लगातार चर्चा की जिसका लाभ यह मिला कि एक ओर कोटा और बूंदी के अस्पतालों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए राज्य को आवंटित कोटे के अतिरिक्त 28 मेट्रिक टन आॅक्सीजन से भरा एक टैंक गुरूवार शाम कोटा पहुंचा, वहीं दूसरी ओर कोटा संभाग की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आॅक्सीजन स्पेशल ट्रेन कुल 40 मेट्रिक टन क्षमता वाले तीन टैंकर लेकर गुरूवार दोपहर कोटा के लिए रवाना हो गई।
कोटा पहुंचे टैंकर को न्यू मेडिकल काॅलेज अस्पताल स्थित टैंक में खाली किया गया है। इसके बाद अस्पताल में आॅक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हो गई है। इसे देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अब किसी भी मरीज को भर्ती करने से इनकार नहीं किया जाए। वेंटीलेटर, आईसीयू और आॅक्सीजन बेड्स पर मरीजों को भर्ती कर उनको समुचित उपचार मुहैया कराया जाए। जिन रोगियों को आॅक्सीजन की आवश्यकता है, उन्हें आॅक्सीजन उपलब्ध करवाया जाए।
वहीं, शुक्रवार सुबह कोटा पहुंच रही ट्रेन में आ रहे 40 मेट्रिक टन आॅक्सीजन से संभाग के अन्य अस्पतालों की आॅक्सीजन की मांग पूरी हो सकेगी। टैंकर और ट्रेन के कोटा पहुंचने से कोटा संभाग में कुल 68 मेट्रिक टन आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है, जिससे क्षेत्र के सभी अस्पतालों और ग्रामीण स्तर में सीएचसी तक भी आॅक्सीजन मिल सकेगा।

बूंदी जिले के सभी सिलैंडर होंगे रिफिल

जामनगर से गुरूवार शाम कोटा पहुंचे आॅक्सीजन टैंकर से बूंदी जिले के सभी अस्पतालों के सिलैंडर भी रिफिल किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के अनुसार सभी आॅक्सीजन सिलेंडर भरने के बाद कोविड रोगियों के उपचार में सहायता मिलेगी। वहीं अतिरिक्त मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार कर पाना भी संभव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *