हलचल

160 सड़क एवं कमकाजी बच्चों द्वारा बनाएं गए कबाड़ से मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया

दिल्ली। सामाजिक संस्था चाइल्डहुड एन्हास्मेंट थ्रू ट्रेनिंग एंड एक्शन (चेतना) एवं सहयोगी कॉर्पोरेट डिवाइस बुक ऑनलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एवं M3M फाउंडेशन के और से बादशाह पुर झुग्गी बस्ती एवं जलवायु टावर झुग्गी बस्ती एवं गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बादशाहपुर के 160 बच्चों ने कबाड़ से माॅडल बनाकर दिया समाज में महत्वपूर्ण संदेश, मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त श्री दिनेश कुमार जी एवं चेतना संस्था के निदेशक श्री संजय गुप्ता जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा शर्मा जी एवं चेतना निदेशक श्री संजय गुप्ता जी सहायक पुलिस आयुक्त ACP श्री दिनेश कुमार जी ने रिबन काट कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसी क्रम में 12 वर्षीय प्रियंका ने ACP श्री दिनेश कुमार जी को फूलोँ का गुलदस्ता देकर स्वागत किया 14 वर्ष असलम ने चेतना निदेशक श्री संजय गुप्ता जी को फूलोँ का गुलदस्ता देकर स्वागत किया 13 वर्षीय मुस्कान ने प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा शर्मा जी को फूलोँ का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
प्रोजेक्ट के सहायक समन्वयक श्री विजय कुमार जी ने बताया चेतना संस्था पिछले ढेड वर्ष से गुरुग्राम में कार्य कर रही हैं और इन सभी 120 बच्चों को सरकारी स्कूल से जोड़ा गया और यह सभी बच्चें अलग अलग गतिविधियों में इसी तरह भाग लेते रहते हैं और आज 160 बच्चों ने कबाड़ से माॅडल बनाकर 20 अलग प्रोजेक्ट तैयार किया हैं।
चेतना संस्था के निदेशक श्री संजय गुप्ता जी ने समर कैंप के बारे में आए मुख्य अतिथि को अवगत कराया और इन बच्चो की लगातार 5 दिनों की मेहनत के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि ACP शोना श्री दिनेश कुमार जी ने सभी स्टॉल की निरीक्षण किया और सभी 20 ग्रुप के लीडर से उनके द्वारा बनाएं गए प्रोजेक्ट कबाड़ से माॅडल के बारे में जानकारी ली और सभी बच्चों को मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किए और अपने कबाड़ से बनाए प्रोजेक्ट में सभी बच्चों को पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग और पानी की बोटेल दिए और चेतना संस्था को यह पहल को आगे बढाने और अधिक बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए में बधाई देता हूँ और इन बच्चों कि उज्जवल भविष्य का कामना करता हूँ। और सभी बच्चों कों उन्होंने पढाई करने की सलाह दी और सभी को अपने इस उम्र में पढ़ाई के महत्व के बारे समझाया साथ ही अपने हाथों से बच्चों कों स्कूल बैग और पानी की बोटेल दिए।
अक्सर हमें समाज में कही ना कही कूड़ा कचरा देखने को मिलता हैं और इस के आस पास आप को सड़क एवं कामकाजी बच्चे भी इस में काम करते दिखेंगे, यहीं वजह हैं कि आज गुरुग्राम के 160 बच्चों ने M3M फाउंडेशन के पहल पर समर कैंप फॉर अंडर प्रिविलेगेड चिल्ड्रन के अंतर्गत बच्चों ने अपने आस पास के जगहों से कबाड़ एकत्रित किया और 27 मई से 31 मई ’2019 के बीच सभी बच्चें इस समर कैम्प अपने ग्रुप के साथ मस्ती तो कर रहे हैं और इतिहास रचाने के और कदम बढ़ा रहे थे।
13 वर्षीय काकुली ने बताया पहले 27 मई को हमारें सेंटर में 30 बच्चें आए और विजय सर ने सभी को खेल के मध्यम से 5 ग्रुप बनाए और हम अपने ग्रुप के सभी बच्चें मिलकर अपने प्रोजेक्ट किस विषय पर बानाएंगे इस पर चर्चा किए और फिर अपने आस पास से कबाड़ इकट्ठा कर के अपने प्रोजेक्ट में पिछले 4 दिनों से रोंज काम कर रहे हैं, क्योंकि हम सभी ग्रुप को आज 31 मई 2019 को गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बादशाहपुर प्रदर्शनी था।
कई बार हम सोचते थे कि हमें भी कोई प्रोजेक्ट बनाने का मोका मिले लेकिन नहीं मिल पता था आह हम सभी बच्चे मिल कर अपने आस पास के समस्या और उसका निवारण कबाड़ से बना कर समाज को संदेश देना चाहते हैं। 14 वर्षीय मामपि ने बताया हम सभी बच्चों को मजा आ रहा हैं हम सभी अपने ग्रुप में एक साथ कार्य कर रहे हैं और अपने विचार एवं सभी के साथ मिलकर साझा कर रहे हैं। 12 वर्षीय मरीना ने बताया मै अपने जीवन में पहली बार समर कैम्प भाग लिया हैं और मै अपने ग्रुप का लीडर भी बनी हूँ, हम सभी बच्चें मिलकर कबाड़ से जुगाड़ बना रहें है। 13 वर्षीय जुबेदा ने बताया हमारे ग्रुप के सभी सदस्य गुडगाँव कैसा दिखता हैं इस पर काम कर रहे हैं और गुडगाँव मॉडल बना रहे हैं हमें बहुत मजा आरहा हैं। हम अलग अलग कलर से इस प्रोजेक्ट को पेंट कर रहे हैं। 14 वर्ष इस्राफील ने बताया हमारे ग्रुप के सभी सदस्य ने एक साफ सुथरा घर केसा होना चाहिए इस पर काम कर रहे हैं सभी सदस्य मिल कर कबाड़ से इस प्रोजेक्ट को बना रहे हैं 27 तारीख से और इसे 31 मई को फाइनल प्रदर्शनी में अपने ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ हम फर्स्ट प्राइज जीतेगे हमें पूरा विश्वास हैं। 14 वर्ष असलम ने बताया हम सभी TV में देखते थे किस चीज का प्रोजेक्ट बनता हैं लेकिन आज हम सभी मिल कर कबाड़ से प्रोजेक्ट बना रहे हैं और हम सभी बहुत खुश हैं और उत्साहित भी है ।
यह सभी बच्चे एक वर्ष पूर्व किसी ना किसी कार्य में लिप्त थे और कभी स्कूल नहीं गए चेतना संस्था के सहयोग से सभी बच्चों को बादशाह पुर एवं जलवायु टावर के प्राथमिक विद्यालय एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली से सप्तमी क्लास में दाखिला कराया गया और सभी बच्चें अच्छे नंबर एवं क्लास में पहला स्थान व तृत्य स्थान प्राप्त कियें हैं।
चेतना संस्थान के निदेशक श्री संजय गुप्ता जी ने कहा कबाड़ से जुगाड़ अनोखा पहल के साथ एक महत्पूर्ण सीख भी हैं हम सब के लिए क्योंकि हमें सड़क एवं कामकाजी बच्चों को मोका देना चाहिए, इनको सशक्तिकरण करने के लिए M3M फाउंडेशन को धन्यवाद करता हूँ की वह आगे आकर सड़क एवं कामकाजी बच्चों के बारे में चेतना संस्था के साथ मिल कर पहल किया।
कॉर्पोरेट डिवाइस बुक ऑनलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के और से CEO श्री अमित डे ने बताया कि यह पहल हम चेतना संस्था के साथ गुरुग्राम के दो कची बस्ती में कार्य कर रहे हैं इन स्ट्रीट चिल्ड्रेन के साथ और लगातार इन बच्चों में परिवर्तन आ रहे हैं।
M3M फाउंडेशन के CEO श्री एन पी गुप्ता जी ने कहा यह पहला मौका हैं जब M3M फाउंडेशन और चेतना संस्था के साथ मिलकर समर कैम्प का आयोजन कर रहे हैं और 160 बच्चों को मोका मिला और यह शुरुआत हैं हम लोग चाहेंगे इन सभी बच्चों के लिए आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहे। गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बादशाहपुर से प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा शर्मा जी ने इस पहल को सड़क एवं कामकाजी बच्चों के लिए महत्पूर्ण बताया और स्कूल के और से इस सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *