हलचल

आईएसआईसी ने आपदा और आपातकाल के दौरान हेल्थकेयर मैनेजमेन्ट पर अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

नई दिल्ली। कोरोनावायरस पहले से 60 से अधिक देशों के लोगों को प्रभावित कर चुका है, ऐसे में दुनिया भर में डर का माहौल है और सभी सरकारें इससे निपटने की तैयारी में जुटी हैं, ताकि वे अपने मरीजों का इलाज कर सकें और इस महामारी को आगे फैलने से रोक सकें। अगर अभी इस पर नियन्त्रण नहीं किया गया तो यह विश्वस्तरीय एमरजेन्सी एक आपदा का रूप ले सकती है। एमरजेन्सी मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, सुपर स्पेशलटी इन्सटीट्यूट इण्डियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर ने एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया, इस अवसर पर डिजास्टर मेडिसिन एवं डिजास्टर हेल्थ पर एक बैठक का आयोजन भी किया गया। सम्मेलन का आयोजन इंटरनेशनल फेडरेशन आफ एमरजेन्सी मेडिसिन एवं सोसाइटी फॉर एमरजेन्सी मेडिसिन द्वारा इण्डियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर के सहयोग से किया गया।
माननीय टेक्सटाईल मंत्री, संसद सदस्य, श्री अजय तमता इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे और माननीय अर्जित शाश्वत चौबे . श्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र द्य अन्य दिग्गजों में शामिल थे- प्रोफेसर जेम्स ड्य्चारमे (कनाडा), प्रेजीडेन्ट, आईएफईएम, प्रोफेसर सल्लयन मैक कार्टी (आस्ट्रेलिया), प्रेजीडेन्ट-इलेक्ट, आईएफईएम, डाॅ. ए के मुखर्जी, महानिदेशक, आईएसआईसी एवं डा एच एस छाबड़ा, मेडिसिन डायरेक्टर एवं चीफ आफ स्पाइन सर्विसेज, आईएसआईसी। सम्मेलन के दौरान आपदा की स्थिति में मरीजों के इलाज के लिए तैयारी एवं स्वास्थ्यसेवाओं पर चर्चा की गई।
‘‘आज दुनिया भर में आपदा के दौरान स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन पर ध्यान दिया जा रहा है। दुनिया भर के अस्पताल इस स्थिति से पिनटने की तैयारी में जुटे हैं, ऐसे में डॉक्टरों और स्टाफ को तैयार करना जरूरी है। इससे न केवल हम सही प्रोटोकॉल तैयार कर सकेंगे बल्कि यह भी सुनिश्चित कर सकेंगे कि कम से कम समय में मरीजों को इलाज मिले। कोरोनोवायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं, समय आ गया है कि हम सतर्क हो जाएं। हमने अपने अस्पताल में देशी-विदेशी मरीजों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। जल्द से जल्द प्रतिक्रिया के लिए उपकरण तैयार किए गए है। हमारा मेडिकल स्टाफ मरीजों के संपर्क में रहेगा, हमने अस्पताल में एन 95 रेस्पीरेटर मास्क उपलब्ध कराए हैं जो बेहतर सुरक्षा देते हैं। हम उन मरीजों की जांच कर रहे हैं जो हाल ही में यात्रा करके लौटे हैं।’’ डाॅ. एच. एस छाबड़ा, मेडिकल डायरेक्टर एवचं चीफ आफ स्पाइन सर्विसेज, इण्डियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *