हलचल

कोटा जिले में 7176 सक्रिय रोगी हैं : जिला कलेक्टर

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि इस वर्षे जिले में अब तक 6 लाख 5 हजार 58 नागरिकों को कोरोना टैस्ट किया जा चुका है, जिनमें 55 हजार 185 पॉजिटिव पाये गये, जिनमें 47 हजार 614 रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय केस 7 हजार 176 हैं। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही शुरू कि जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में गाईड लाइन का उलंघन पर 311 प्रतिष्ठान सीज किये गये, 59 हजार 418 कार्यवाही की जाकर 86 लाख 36 हजार 700 रूपये की पैनल्टी वसूल की गई है। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने मेडिकल कॉलेज में 55 आईसीयू बैड बढाने एवं 100 ऑक्सीजन बैड बढाने की जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र तंवर ने ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही व्यवस्था के बारे में बताया। यह जानकारी उन्होंने चिकित्सा मंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दी।

  • तीसरी वेव की तैयारी अभी से करें-

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी वेव की अभी से तैयारी शुरू करें, कोटा में सभाग के सभी जिलों के साथ मध्यप्रदेश से भी रोगी आते है। उन्होंने सरकारी एवं निजी सभी अस्पतालों में उपलब्ध बैडों की क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्लांट तैयार करने की योजना को दो माह में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बैड एवं ऑक्सीजन दोनों की क्षमता बढाकर इस प्रकार कार्य करें कि तीसरी लहर आने पर परेशानी नही रहे। उन्होंने अस्पतालों में नीकू एवं पीकू वार्डों को सुढृढ करने के लिए आवश्यक उपकरणों की अभी से पूर्ति करते हुए निजी अस्पतालों को भी स्ट्रेन्थ करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *