हलचल

एएसआई इशाक मोहम्मद की बेटी ने देश मे रोशन किया झालावाड़ का नाम

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
यूनाइटेड किंगडम की ब्रिटिश काउंसिल द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण देश से 5 छात्राओं का चयन किया गया जिसमें राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे से ’शायना अगवान’ को चयनित किया गया। कॉउंसिल द्वारा शायना को 15 महीने रिन्यूएबल एनर्जी कोर्स में डै के लिए 40 लाख की स्कोलरशिप प्रदान की गई। शायना का वीसा, ट्यूशन फीस, रहने से लेकर आने जाने पढ़ाई आदि सभी का खर्चा कॉउंसिल द्वारा उठाया जाएगा। यूके की 5 यूनिवर्सिटी को भारत से 1-1 छात्राओं का चयन करना था जिसमे शायना का 2 यूनिवर्सिटी द्वारा चयन किया गया! यूके की स्ट्रेथ क्लाइड ग्लासगो व एडिनबर्घ नैपियर यूनिवर्सिटी से इन्हें स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है

  • ’माता पिता का रहा भरपूर सहयोग’

शायना ने बताया उनके पिता इशाक मोहम्मद झालावाड़ के खानपुर में डीवाईएसपी ऑफिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। माता रेहाना अगवान बैंगल्स का कारोबार करती है। शायना के 2 भाई बहन नोशीन अगवान व शादाब अगवान है उन्हें अपने परिवार से हमेशा पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है इसी के कारण आज लाखों लोगों में से उनका चयन हुआ है। पिता इशाक मोहम्मद का कहना है बेटियों दबाकर नही उन्हें हमेशा पड़ा लिखाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *