हलचल

संस्कृति मंत्रालय, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, गृह मंत्रालय प्रस्तु्त करता है नुक्कड़ नाटक

भारतीय स्वधतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्कृरति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और राष्ट्रींय नाट्य विद्यालय भारत के प्रमुखतम रंगमंच संस्था न होने के कारण ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ में पूरे वर्ष तक सक्रिय प्रतिभागिता कर रहा है और संस्कृ ति मंत्रालय के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आगामी 3 महीनों में रानावि द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। आज़ादी के अमृत महोत्स व को मनाने के क्रम में, राष्ट्री य नाट्य विद्यालय को यह घोषणा करते हुए अति प्रसन्नृता हो रही है कि वह जनमानस की प्रगति के लिए सामाजिक विषयों पर जागरूकता लाने के लिए बहुत ही महत्वतपूर्ण श्रृंखला आरंभ करने जा रहा है और भारतीय स्वततंत्रता संग्राम के सैनानियों को अपनी ओर से श्रृद्धांजलि अर्पित कर रहा

  1. साइबर सुरक्षा एवं राष्ट्रीतय सुरक्षा पर नुक्कपड़ नाटक
    साइबर अपराध से आज़ादी ‘’अज़ादी का अमृत महोत्सनव’’ दिनांक 8 से 17 जून, 2022 तक

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संस्कृति मंत्रालय द्वारा गृह मंत्रालय के साथ मिलकर 8से 17 जून, 2022 तक देश के 7 राज्यों/शहरों में साइबर सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर 75 नुक्‍कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है।

• रानावि द्वारा चयनित किए गए 7 स्थानीय समूहों द्वारा 7 शहरों में और गृह मंत्रालय द्वारा चुने गए आस-पास के स्थारनों में 75 शो प्रदर्शित किए जाएंगे।
• सभी 7 समूह श्री देवेन्द्र अहिरवाल द्वारा लिखित स्क्रिप्टव को अपनी स्थानीय भाषाओं में रूपांतरित कर (यदि आवश्यकता हो तो) नाटक तैयार एवं प्रदर्शित किए जाएंगे।
• प्रत्ये क शहर में प्रमुख कार्यक्रम गृह मंत्रालय द्वारा ‘साइबर सुरक्षा एवं राष्ट्रींय सुरक्षा’, ‘साइबर अपराध से आज़ादी’ के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा वहीं चयनित समूहों द्वारा नुक्कइड़ नाटक भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इसी के क्रम में समूह द्वारा विभिन्नि स्थाहनों पर अन्यव 10 प्रदर्शन भी किए जाएंगे।
• 7 राज्य/ शहर हैं – 1. लखनऊ, (उ.प्र.) (8 जून से) 2. गुवाहटी, असम (9 जून से) 3. अहमदाबाद, गुजरात (10 जून से) 4. हैदराबाद, तेलांगना (11 जून से) 5. संघ शासित प्रदेश, चंडीगढ़ (13 जून से) 6. विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश (14 जून से) 7. रांची, झारखंड (17 जून से)
• ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का एक अंश होने के रूप में रानावि विभिन्न1 सामाजिक विषयों पर नजर रखती है और इन्हींज में से वर्तमान का एक महत्वपूर्ण विषय है साइबर अपराध जैसा कि इंटरनेट का प्रयोग करने वाले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं इसलिए इंटरनेट के माध्य्म से भी अपराध बढ़ रहे हैं। रानावि गृह मंत्रालय के साथ मिलकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए विभिन्न् रंगमंच समूहों को नुक्‍कड़ नाटक तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करता है साथ ही लोगों को इस अपराध के बारे में जागरूक करता है और इससे बचाव के बारे में भी अवगत कराता है।

  1. रक्त दान पर नुक्काड़ नाटक
    रक्त.दान, महादान… एक को बचाओ प्रत्येरक को बचाओ… आज़ादी का अमृत महोत्सव…
    रक्त्दान दिवस पर… 14 जून, 2022 तक

आज़ादी के अमृत महोत्स व के अंतर्गत 14 जून, 2022 को रक्तदान दिवस पर नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला के क्रम में रानावि द्वारा 25 स्थातनीय समूहों के साथ देश के 15 राज्यों में ‘रक्तदान’ विषय पर नुक्कड़ नाटकों के 75 प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें कि प्रत्येक समूह द्वारा 3 शो किए जाएंगे।

• लोगों में रक्त दान की महत्ता को लेकर रक्ती संबंधी बीमारियों को लेकर जागरूकता लाने के लिए और उन्हें ‘रक्तंदान… महादान और एक को बचाओ… प्रत्ये क को बचाओ’ स्लो गन का पालन करते हुए साथी नागरिकों के जीवन को बचाने के लिए प्रोत्साहित करना।
• रानावि, रक्तदान, रक्त विकार रोग और रक्तबदान के महत्वल पर डॉ. प्रकाश झा द्वारा लिखित मूल नाट्यलेख (बेस स्क्रीप्ट) को नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित करने वाली मंडलियों को उपलब्ध करायेगा। ये मंडलियां रक्त दान की अवधारणा और संदेश के स्वीरूप के अंतर्गत अपने-अपने राज्यों और शहरों के अनुरूप अपनी स्वयं की भाषा में अपना नाट्यलेख तैयार करेंगे।
• भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष को ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। यह वर्ष प्रत्येखक भारतीय नागरिक के लिए अपने स्वतंत्रता आंदोलन के स्वातंत्रता सेनानी जिन्होंंने आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, को स्मरण करने और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का है और उन अनगिनत स्व्तंत्रता सेनानियों को भी जिन्हों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना रक्तअ दिया और अपने प्राणों की आहूति दी। अब समय आ गया है कि लोगों को एक दूसरे से जुड़ने के लिए जागरूक करना है जिससे कि एक स्वस्थ वातावरण और समाज का सृजन किया जा सकें। नुक्कड़ नाटक आपसी भाईचारा की भावना को बनाने में अहम भूमिका निभा सकेंगे और ये नाटक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने में और उनको रक्तअ विकार संबंधी रोगों और रक्तदान के महत्वो के बारे में परिचित कराने में उपयोगी साबित होंगे।
• राष्ट्री य नाट्य विद्यालय को इस राष्ट्रीय उत्सव का एक हिस्सा होने में गर्व है और यह अगले तीन माहों में ‘आज़ादी के अमृत महोत्स्व’ के अंतर्गत नुक्क्ड़ नाटकों के अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जो इस प्रकार हैं :

आगामी गतिविधियां

  1. 18 जून, 2022 को झांसी, मध्य् प्रदेश में रानी लक्ष्मीनबाई पर नाटक
  2. 26 जून, 2022 को आनंदमठ/बंकिम चंद्र चटर्जी पर नाटक
  3. 14 जुलाई से 14 अगस्त तक आजादी के हीरोज पर रंगमंच समारोह। भारत के अलग-अलग राज्योंक में प्रतिदिन एक-एक नाटक (कुल 30 नाटक)
  4. कारगिल और दिल्ली के वार मैमोरियल में कारगिल हीरोज पर नाटक (ति‍थि अभी तय की जानी है)
  5. जलियांवाला बाग, अमृतसर में 31 जुलाई 2022 को उधमसिंह पर नाटक।

रानावि देश के सभी नागरिकों से एकजुट होकर इस अवसर को मनाने और ‘जन भागीदारी’ के माध्यम से सामूहिक रूप से स्वतंत्रता के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का स्वागत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *