हलचल

पुलिस शहीद दिवस पर अधिकारियों ने किये पुष्पचक्र अर्पित, तीन चक्र फायर कर किया शहीदों को नमन

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर पुलिस लाइन मैदान में देशभर में शहीद हुए पुलिसबल एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की याद में परेड आयोजित कर तीन चक्र फायर कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक रविदत्त गौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में देशभर में पुलिस बलों एवं सशस्त्र सुरक्षा बलों में सेवा के दौरान पिछले एक वर्ष में शहीद हुए 264 जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया। पुलिस जवानों द्वारा तीनचक्र हवाई फायर कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई परेड का नेतृत्व पुलिस उप निरीक्षक कमलदान सिंह द्वारा किया गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर देशसेवा में उनके योगदान को याद किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा देशभर के पुलिस सेवा एवं सशस्त्र सुरक्षा बलों के सेवा के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की सूची को पढकर सुनाया गया। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1969 को लद्दाख में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए चीनी सैनिकोें से लडते हुए शहीद हुए सैनिकों की याद में प्रतिवर्ष पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिवस देशभर में आयोजित कार्यक्रमों में पुलिस एवं सशस्त्र सुरक्षा बलों में सेवा के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया जाता है।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक प्रतापसिंह, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शरद  चौधरी, कमांडेण्ट आरएसी जय यादव, पुलिस अधीक्षक एसीबी अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस रविन्द्रसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पारस जैन, सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।

36 यूनिट रक्तदान –
पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव ने बताया कि पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस लाईन स्थित डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शहीद पुलिस जवानों की याद में स्वप्रेरणा से 36 पुलिस जवानों ने रक्तदान किया। कोरोना गाईडलाईन को देखते हुए इस बार विशेष आयोजन नहीं किए गए।

पौधारोपण किया –
पुलिस लाईन मैदान में शहीदों की याद में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं फलदार पौधे लगाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *