हलचल

शिक्षण संस्थानों में चहल-पहल शुरू, 264 विद्यालयों में पहुंचे 40 हजार 591 विद्यार्थी

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिलेभर में सोमवार को शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों की चहल-पहल पुनः शुरू हुई। संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा सहित प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण कर कोरोना गाईडलाईन की पालना का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोलाई कलां एवं बोरखण्डी का निरीक्षण कर विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश के समय कोरोना गाईडलाईन की पालना तथा कक्षों में बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के समय मास्क अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। बैठक के समय सामाजिक दूरी की पालना एवं सैनेटाईजर या हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की समुचित व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन कोरोना गाईडलाईन के बारे में जानकारी देकर किसी भी विद्यार्थी में संक्रमण के सामान्य लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त चिकित्सा विभाग को सूचना देकर जांच करवाने के लिए अभिभावकों को सूचित करे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगाधर मीणा को निर्देश दिए कि प्रतिदिन शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करायें।
संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के समय पोलाई कलां विद्यालय में 120 विद्यार्थियों के नामांकन में से 55 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। बोरखण्डी में 171 विद्यार्थियों के नामांकन में से 60 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावको से भी सहमति पत्र प्राप्त कर बैठक के लिए विद्यार्थीवार स्थान स्थाई चिन्हित करने व प्रवेश के समय सैनेटाईजर व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगाधर मीणा, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी आरएन मालव भी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर द्वारा गठित अधिकारियों के दल में अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन नरेन्द्र जैन ने मण्डाना क्षेत्र में सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर कोविड-19 की पालना तथा राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के अनुसार प्रवेश व बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। जिले में कुल 267 विद्यालयों में 264 विद्यालयों में सोमवार अध्ययन कार्य शुरू हुआ जिसमें 40 हजार 591 विद्यार्थी उपस्थित हुए। कोटा शहर के 3 विद्यालयों में एसटीसी परीक्षा आयोजित होने के कारण विद्यार्थियों को अध्यापन के लिए नहीं बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *