हलचल

भारत का नेशनल ग्रेट आर्टिस्ट अवार्ड चंद्रपाल राजभर के नाम

दिल्ली। कहते हैं कि ललित कलाओं में पाँच-पाँच कलाओं का बड़ा चैलेंज स्वीकार कर जीतना साधारण व्यक्तित्व की बात नहीं होती यह कोई देश का विशेष व्यक्तिव ही कर सकता है ऐसे ही देश में ललित कलाओं का महान व्यक्तित्व चंद्रपाल राजभर हैं जिन्होंने स्वदेश संस्थान इंडिया में हो रहे पांच दिवसीय नेशनल ग्रेट आर्टिस्ट अवार्ड कंपटीशन में प्रतिभाग कर अपनी जगह बनाई आपको बताते चलें कि 5 दिवसीय नेशनल ग्रेट आर्टिस्ट अवार्ड प्रतियोगिता की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रारंभ होकर 9 जून तक चली जिसमें प्रथम दिन विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग्स का सृजन करके प्रथम स्थान लाना था दूसरे दिन रंगोली और लोककला विधा पर पेंटिंग्स बनानी थी जिसमें राजभर जी ने लोक कला पर खूबसूरत पेंटिंग्स बनाई और तीसरे दिन मूर्तिकला एवं क्राफ्ट कला का था जिस का सृजन कर चंद्रपाल राजभर ने अपना स्थान बनाया चौथा दिन सांस्कृतिक नृत्य एवं संगीत काव्य का था जिसमें चंद्रपाल राजभर ने संगीत और काव्य विधा में प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई पांचवा दिन स्वदेश संस्थान इंडिया विषय पर काव्यपाठ के साथ गीत का लेखन करना था इन सभी विधाओं में बखूबी प्रदर्शन करते हुए चंद्रपाल राजभर ने अपना स्थान बना लिया और उन्हें स्वदेश संस्थान इंडिया ने इस बिग चैलेंज को कलाकृतियों के मूल्यांकन के बाद जजमेंट कमेटी ने निर्णय दिया इसमें चंद्रपाल राजभर चुने गए और ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से चंद्रपाल राजभर जी को नेशनल ग्रेट आर्टिस्ट के अवार्ड से सम्मानित कर अनुग्रहित किया आपको बता दें कि यह देश का सबसे चैलेंजिंग और बड़ा अवार्ड है चंद्रपाल राजभर की इस सफलता से देश वासियों में काफी खुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *