हलचल

विजयवीर क्लब में नवनिर्मित बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण किया गया

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि विजयवीर क्लब कोटा की शान रहा है, यहां के खिलाड़ियों ने देश-दुनिया में कोटा का नाम रोशन किया है। इसके विकास पर कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि नदीपार क्षेत्र में 250 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्य का लक्ष्य लेकर प्रस्ताव तैयार कराये गये है जिससे प्रत्येक आवासीय क्षेत्र आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
स्वायत्त शासन मंत्री बुधवार को विजयवीर क्लब में नवनिर्मित बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण करते हुए उपस्थित जन-समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोटा के प्रत्येक क्षेत्र में नागरिकों को पार्क एवं खिलाड़ियों को खेल के मैदान की सुविधा मिले यह लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। विजयवीर क्लब ने अनेक उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को तैयार किया है, जिनके द्वारा देश में कोटा की प्रतिष्ठा को बढ़ाया गया है। इसमें विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि नदीपार क्षेत्र अब तक विकास से अछूता रहा है। अब प्रत्येक वार्ड में एक करोड़ रूपये के आधारभूत विकास के अलावा यूआईटी के अभियंताओं से क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक सुविधाओं का तकमीना तैयार करवाया गया है। उन्होंने कहा कि नदीपार क्षेत्र में 250 करोड़ रूपये विकास कार्यों को प्लान तैयार है जिसमें 50 करोड़ रूपये में जिला स्तरीय अस्पताल, 25 करोड़ रूपये में पब्लिक हेल्थ कॉलेज तथा 150 करोड़ रूपये से अधिक वार्डों में आधारभूत विकास पर खर्च होंगे। उन्होंने लोगों को आव्हान किया कि वे विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करे, गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सीधे उनके ध्यान में लाये। विकास कार्य प्रगति के समय स्थानीय नागरिकों को समस्या रहेगी, लेकिन सुनहरे भविष्य के लिए सहयोगी बनकर विभागों को साथ देना होगा।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि नदीपार क्षेत्र के चुंगीनाका, महाराणा प्रताप सर्किल का सौंदर्यकरण के कार्य भी शुरू किये जा रहे है। चम्बल नदी पर 800 करोड़ रूपये की लागत से रिवर फ्रंट का विकास प्रगति पर है। इनके पूरा होने पर देश-दुनिया के पर्यटक कोटा आयेंगे जिसका प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा। युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। कोटा औद्योगिक नगरी, शिक्षा नगरी के साथ पर्यटक नगरी के रूप में पहचानी जायेगी।
नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा ने कहा कि विकास कार्यों से अब चम्बल पार की नई पहचान बनेगी। स्थानीय पार्षद अनिल सुवालका ने स्वागत करते हुए बताया कि क्लब की स्थापना 1936 में की गई थी। स्टेडियम निर्माण से यहां खिलाड़ियों को आउटडोर खेल सुविधाऐं मिलने के साथ अब बैडमिंटन हॉल बनने से इनडोर खेल सुविधा भी मिलेगी। नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि एक करोड़ रूपये की लागत से हॉल का निर्माण कराया गया है। अन्य सुविधाओं के विकास में भी कमी नहीं रहेगी। समारोह में विजयवीर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजावत, संरक्षक राजेश चांदना, सचिव मानसिंह राजावत, समाजसेवी अमित धारीवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी एवं क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • मौके पर दी स्वीकृत-

उन्होंने कहा कि युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम में अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास में धन की कमी नहीं रहेगी। वे नियमित रूप से खेल सुविधाओं का लाभ लेकर उत्कृष्ठ खिलाड़ी तैयार करे। क्लब के पदाधिकारियों द्वारा स्टेडियम में वॉकिंग ट्रेक, चारदीवारी एवं फ्लड लाईन लगाने की मांग करने पर उन्होंने मौके पर ही तीनों कार्यों के लिए स्वीकृति देते हुए नगर विकास न्यास के अधिकारियों को तकमीना बनाकर समय पर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

  • बैडमिंटन कोर्ट पर आजमाये हाथ-

स्वायत्त शासन मंत्री ने नवनिर्मित बैडमिंटन हॉल की शीलापट्टिका का अनावरण कर विधिवत रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया तथा नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट पर खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए शुभारम्भ किया। उन्होंने सम्पूर्ण हॉल का अवलोकन कर वुडन कोर्ट की उपयोगिता के बारे में जानकारी लेकर अधिक से अधिक युवाओं को खेलने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *