राजनीति

स्वायत शासन मंत्री के निर्देश पर प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारी शुरू

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर बुधवार को सरकार की बजट घोषणा के तहत 2, अक्टूबर 2021 से प्रस्तावित प्रशासन शहरो के संग अभियान-2021 की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अभियान के तहत कोटा शहर की कृषि भूमि पर बस चुकी सभी गैर-अनुमोदित काॅलोनियों के पट्टों आदि से सम्बन्धित सभी रूके हुए कार्य नगर विकास न्यास, कोटा द्वारा सम्पादित किये जावें। जिससे कि आम जनता को उनके भूखण्डों के पट्टे सुगमतापूर्वक प्रदान कर उन्हें राहत पंहुचाई जा सके।
नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि इस सम्बन्ध में कोटा प्रवास के दौरान मंत्री महोदय ने न्यास के अधिकारियों की बैठक लेकर उनको तत्काल इस सम्बन्ध में आवश्यक तैयारी शुरू करने के निर्दश प्रदान किये। यह भी निर्देश दिए कि कोटा में इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के सभी रूके हुये कार्य सम्पादित किये जावें तथा अभियान के कार्य पूरे राजस्थान के लिए एक मिसाल बने। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गरीब जनता को पट्टे देने में जो भी बाधायें आ रही हैं, अधिकारीगण उनके सम्बन्ध में भी उन्हे अवगत करावें। ताकि वे इन बाधाओं को दूर करने के लिए वर्तमान नियमों में संषोधन एवं शिथिलीकरण प्रदान करवाकर राज्य सरकार के स्तर से जरूरी आदेश/परिपत्र आदि जारी करवा सकें।

  • गैर-अनुमोदित काॅलोनियों का सर्वे कार्य शुरू

न्यास सचिव श्री राजेश जोशी ने अवगत कराया कि निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारी हेतु मंथन सभागार में न्यास के अधिकारीगणों की बैठक आयोजित की गई। सचिव जोशी ने बताया कि कृषि भूमि पर बसी गैर-अनुमोदित काॅलोनियों का सर्वे कार्य चालू कर दिया गया है। जिसके तहत अब तक लगभग 493 काॅलोनियों का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि यह काॅलोनियां कितनी पुरानी है, इनमे कितनी आबादी बस चुकी है, इनमें सुविधा क्षेत्र जैसे-पार्क, सड़कें आदि की क्या स्थिति है। ताकि इनके नियमन में आ रही बाधाओं का पता लगाया जा सके और उन्हें दूर करवाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इन काॅलोनियोें के भू-उपयोग की रिपोर्ट मास्टर प्लान के अनुसार नगर नियोजन शाखा द्वारा तैयार की जा रही है। अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यों में काॅलोनियों के पट्टों से सम्बन्धित कार्य के अलावा नगर विकास न्यास द्वारा भवन मानचित्र प्रकरण, नाम हस्तान्तरण प्रकरण, भूखण्डों के उपविभाजन/पुर्नगठन, अपंजीकृत पट्टों को पुनः वैध करने, सिवायचक भूमियों पर बसी हुई काॅलोनियों के नियमन का कार्य, कच्ची बस्तियों के नियमनध्पट्टे जारी करने सम्बन्धित कार्य भी किये जायेंगे।
बैठक में न्यास के उपसचिव मोहनलाल प्रतिहार, चंदन दुबे, मोहम्मद ताहिर, वरिष्ठ नगर नियोजक महावीर मीणा, तहसीलदारगण गजेन्द्र सिंह एवं कैलाश प्रसाद मीणा, भू0अभिलेख निरीक्षकगण एवं पटवारीगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *