हलचल

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई अहिंसा रन मिलिंद सोनम और मंदिरा बेदी ने दिखाई हरी झंडी

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों और विश्व के कई देशों में IIFL JITO के तत्वावधान में अहिंसा रन का आयोजन किया गया। 31 मार्च को देश में लगभग 100 से ज्यादा स्थानों पर और विश्व में करीब 22 से अधिक देशों में JITO की ओर से Ahimsa Run का विराट आयोजन किया गया जिसमें 1 लाख 25 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
वहीं जीतो नई दिल्ली चैप्टर के माध्यम से जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में इस अहिंसा रन का समापन हुआ जिसमें 8 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें अभिनेता मिलिंद सोमन एवं अभिनेत्री मंदिरा वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को को हरी झंडी दिखाई। जीतो नई दिल्ली के अहिंसा रन में चार श्रेणीया थीं 21 कि.मी 10 कि.मी 5 कि.मी 3 कि.मी जो कि सुबह 5:30 बजे से शुरू हुई। 21 किलो मीटर और 10 किमी में जीतने वाले प्रतिभागियों को 3 लाख से ज्यादा का नगद पुरूस्कार भी दिया गया। जीतो नई दिल्ली चैप्टर के अनुसार अहिंसा रन के जरिये विश्व में भगवान महावीर की जयंति से पहले जीओ और जीने दो के ईरादे के साथ इस रन का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *