हलचल

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

दिल्ली। सचखंड नानक धाम इंद्रापूरी लोनी ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम हुजूर महाराज दर्शन दास दरबार की और से 1008 सुहागिनों द्वारा यात्रा निकाली गई, उसके बाद दरबार 11 अखंड रामायण पाठों का आरम्भ किया गया। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लोनी दरबार साहिब में सीधा प्रसारण किया गया। अजिसका समापन्न 22 जनवरी सुबह 9 बजे किया गया। 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण लोनी दरवार साहिब में किया गया। इसके पश्चात लोनी क्षेत्र में प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम परिवार सहित भगवान् विष्णु के अवतारों से संबंधित मनोहर झाकियां का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर सचखंड नानक धाम के प्रमुख संत त्रिलोचन दर्शन दास महाराज जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी सहित सम्पूर्ण भारत वासियों को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामना दिया। और कहा आज लगभग 500 वर्ष के अनंत प्रयासों के फल स्वरूप प्रभु श्री राम कृपा से ही श्री राम आयोध्या में पधार कर राम राज्य की स्थापना किया। इसलिए आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। कियोंकि भारत सदा से विशगुरु रहा है और मानवता कल्याण हेतु प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से आज के युग में भी हमारा देश विशगुरु की प्रमुख भूमिका निभाएगा यही हम सब की आज के दिन की शुभ कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *