हलचल

पी-लो ने हुमायूं का मकबरा में फ्री स्मार्ट वाटर एटीएम शुरू किया

नई दिल्ली। लोगों को स्वच्छ आरओ पेयजल मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहे एनपीओ ‘पी-लो शुद्धपानीसेवा फाउंडेशन’ ने देश के लिए ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ के संकल्प के साथ 1 जनवरी 2019 को हुमायूं का मकबरा में अपने स्मार्ट वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। इस वाटर एटीएम का उद्घाटन संस्कृति मंत्री डाॅ. महेश शर्मा द्वारा परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक प्रमुख एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के डीजी/एडीजी चिदानन्द सरस्वती जी की उपस्थिति में किया गया।
पूरे भारत में शुद्ध पेयजल तक पहुंच अभी भी चुनौतीपूर्ण है जिसे ध्यान में रखते हुए ए पी-लो शुद्ध पानी सेवा फाउंडेषन ने दो मुख्य कारकों – उपब्धता और किफायत को ध्यान में रखकर काम करने का निर्णय लिया है। आम लोगों की इस चिंता को दूर करने के लिए टीम पी-लो ने ताजमहल, सफदरजंग टाॅम्ब और लाल किला समेत भारत विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों पर वाटर एटीएम सफलतापूर्वक लगाए हैं। फाउंडेशन ने भारत के एक अन्य ऐतिहासिक स्थान ‘हुमायूं का मकबरा’ में हाल में स्मार्ट वाटर एटीएम लगाकर एक नइ उपलब्धि हासिल की है। शुद्ध पेयजल के लिए वाटर एटीएम के पास लाइन में लगी भीड़ को देखना हमारे लिए वाकई उत्साहजनक था।
पी-लो की इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्कृति मंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा, ‘हुमायूं के मकबरे में पी-लो स्मार्ट वाटर एटीएम की पेशकश स्वच्छ भारत मिशन के समर्थन का प्रतीक है, क्योंकि इससे प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल में कमी लाने में भी मदद मिल रही है। इस पहल के साथ आगे बढ़ने और इस मिशन का प्रचार करने के प्रयास में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और पी-लो को आगामी गर्मी के मौसम से पहले 100 आदर्श एएसआई स्मारकों और अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ऐसे और स्मार्ट वाटर एटीएम लगाने चाहिए।’
परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक प्रमुख चिदानन्द सरस्वती जी ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं पी-लो फाउंडेशन के साथ भागीदारी कर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि यह फाउंडेशन दिल्ली मेट्रो स्टेशनों, बस अड्डों, एएसआई स्मारकों, मंदिरों और अस्पतालों जैसी विभिन्न जगहों पर लाखों लोगों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मुहैया करा रहा है। इस पहल के जरिये यह फाउंडेशन पेपर कप की पेशकश कर प्लास्टिक इस्तेमाल में भी कमी ला रहा है।’
पी-लो शुद्ध पानी सेवा फाउंडेशन के सह-संस्थापक जतिन अहलावत ने कहा, ‘हुमायूं के मकबरे में पी-लो वाटर एटीएम लगने के पहले दिन स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बड़ी तादाद पानी के लिए लाइन में लगे देखना बेहद उत्साहजनक पल था और यह पी-लो की टीम द्वारा सुरक्षित और शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम एलआईसी आॅफ इंडिया के आभारी हैं जिसने हमारी इस धारणा मंे भरोसा जताया और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। भविष्य में भी, हम पूरे भारत में कई और स्मार्ट वाटर एटीएम लगाने का सिलसिला बरकरार रखेंगे जिससे कि आम लोगों के लिए शुद्ध पेयजल तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित हो सके।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *