हलचल

राहुल व प्रियंका गांधी सेना की मेहनत लाई रंग, मोदी सरकार ने मानी टैक्सी चालकों की मांग

दिल्ली। कोरोना काल में जहां सभी मध्यमवर्ग और गरीब वर्ग के लोग परेशान हैं। वहीं अब टैक्सी चालकों के लिए एक और परेशानी खड़ी हो गई है, सरकार टैक्सी चालकों को ईएमआई समय पर ना देने पर उन पर दबाव बना रही है, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर टैक्सी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस टैक्सी चालकों के चालान काट रही है। वह भी 8 से 10 हजार का नहीं बल्कि कई लाखों रुपयों का, आप ऐसे मान लीजिए कि जिसकी गाड़ी ₹2 लाख की है उसका चालान 4 लाख रुपये का काटा जा रहा है। टैक्सी चालकों के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ कांग्रेस के तेजतर्रार नेता पंडित जगदीश शर्मा के नेतृत्व में राहुल प्रियंका गांधी सेना ने आवाज उठाई। राहुल प्रियंका गांधी सेना टैक्सी चालकों के साथ मिलकर कई बार प्रदर्शन कर चुकी है। उन्होंने सरकार से अपील की कि टैक्सी चालकों के साथ हो रहे अन्याय को रोका जाए, क्योंकि टैक्सी चालक भी इस कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका अदा कर रहे हैं। जहां मेट्रो और बसों से आना-जाना संभव नहीं, वहां लोग टैक्सी को प्राथमिकता देते हुए अपना आना-जाना संभव बना रहे हैं और अगर ऐसे में भी टैक्सी चालकों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाएगा तो इससे टैक्सी चालक और आम जनता की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ेगी। आपको बता दें कि राहुल प्रियंका गांधी सेना द्वारा किए गए इस प्रदर्शन से मोदी सरकार पर दबाव पड़ा है। राहुल प्रियंका गांधी सेना की सशक्त आवाज पर मोदी सरकार को झुकना पड़ा जिसके बाद टैक्सी चालकों की गाड़ी के इंश्योरेंस और फिटनेस में रियायतें दी गई है जिसे सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही उनके चालानों पर भी रियायतो का आश्वासन दिया गया है। राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा ने कहा कि राहुल प्रियंका गांधी सेना हमेशा गरीब-मजदूर और शोषित वर्ग के लोगों के साथ खड़ी है और हम हमेशा भारत की जनता की आवाज बुलंद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *