हलचल

7 सूत्री मांगे हेतु दिल्ली राजघाट पर राठौर समाज का विशाल प्रदर्शन करेंगे

दिल्ली। राठौर समाज के द्वारा दिनांक11/11/2018 को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को दिया गया था। राठौर समाज को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि राठौर समाज की माँगो को छह माह में पूरा किया जाएगा लेकिन राठौर समाज की माँगों को पूरा नहीं किया है इसलिये राठौर समाज पुनः दिनांक16 जून को राजघाट पर प्रदर्शन कर पैदल मार्च कर ज्ञापन देने जा रहा है

7 सूत्री मांगे निम्न प्रकार हैं :

  1. उज्जैन में वीरशिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की (समाधी )को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाये।
  2. उज्जैन में वीरशिरोमणि दुर्गादास जी राठौर से जुडी विषय वस्तुओ का भब्य संग्रहलय निर्माण कराया जाये।
  3. सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर की जयन्ती पर शाश्कीय अवकाश घोषित किया जाये।
  4. सार्वजनिक क्षेत्र की भारत सरकार की किसी एक योजना का नाम वीरशिरोमणी दुर्गादास राठौर के नाम पर रखा जाये।
  5. सभी राज्यों में किसी एक पाठ्य पुस्तक में राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर के जीवन परिचय का अध्याय जोड़ा जाये।
  6. भारत की राजधानी दिल्ली में किसी चैराहे पर वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की प्रतिमा स्थापित की जाये और दिल्ली में वीर दुर्गादास राठौर के नाम पर एक मुख्य मार्ग एवं पार्क का नामकरण किया जाये।
  7. देश भर में फैला राठौर समाज आज शोषित है, इसलिए राठौर समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अति पिछड़ा वर्ग का दर्जा देकर राठौर समाज को प्रगतिशील बनाने के कर्म में आदेश किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *