हलचल

आरडीआई राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के 5 वें दौर का आयोजन करेगा

नोएडा। रिसर्च एंड डेवलपमेंट इनिशिएटिव (RDI) एक बहुविषयक अनुसन्धान संस्था हैं। आरडीआई का लक्ष्य समग्र समान विकास और सतत विकास के लिए कई प्रकार की सेवाएं और सहायता प्रदान करना है। पिछले 20 वर्षों में RDI ने विभिन्न सरकारी विभागों एवं संस्थानों और कई अन्य एजेंसियों के साथ साझेदारी में विभिन्न अनुसंधान परियोजनाएं की हैं।
1999 से, RDI सामाजिक अनुसंधान के क्षेत्र में प्रजनन और बाल स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, शिक्षा, ई-गवर्नेंस आदि जैसे विभिन्न बेंचमार्क बड़े सैंपल साइज के सर्वेक्षण किये हैं! RDI ने वर्ष 1992-93 तथा 2015-16 में नेशनल फॅमिली हेल्थ सर्वे का तीसरा तथा चैथा राउंड किया हैं।
2019-20 में, भारत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मार्गदर्शन में एनएफएचएस के 5 वें दौर, अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (आईआईपीएस), मुंबई द्वारा समन्वित किया जायेगा। सर्वेक्षण फील्डवर्क एजेंसियों के एक समूह द्वारा किया जाएगा।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) पूरे भारत में परिवारों के प्रतिनिधि नमूने में आयोजित एक बड़े पैमाने पर, बहु-गोल सर्वेक्षण है। सर्वेक्षण के चार दौर पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं। यह सर्वेक्षण प्रजनन, शिशु और बाल मृत्यु दर, परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया, स्वास्थ्य और परिवार नियोजन सेवाओं की गुणवत्ता और डोमेन में अन्य घटकों के अभ्यास के बारे में भारत के लिए राज्य और राष्ट्रीय जानकारी प्रदान करता है। NFHS में क्लिनिकल, एंथ्रोपोमेट्रिक और बायोकेमिकल टेस्टिंग (सीएबी) जैसे कि ऊंचाई और वजन माप, कमर और कूल्हे की परिधि, रक्तचाप माप, ब्लड ग्लूकोज स्तर परीक्षण, एनीमिया परीक्षण, हीमोग्लोबिन परीक्षण, एचबीए 1 सी, विटामिन डी 3 और मलेरिया परजीवी और एंटी मलेरिआ दवा प्रतिरोध परीक्षण भी किया जायेगा । इसके अलावा आयोडीन घटक के लिए खाना पकाने के नमक का परीक्षण भी किया जाएगा।
NFHS के मुख्य उद्देश्य है

  1. नीतियों व विभिन्न योजनाओं के उद्देश्य हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं अन्य एजेंसियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बंधित आवश्यक आंकड़े उपलब्ध कराना।
  2. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बंधित उभरते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी एकत्र करना।

आरडीआई यूपी पश्चिम, उत्तराखंड, नागालैंड और मणिपुर राज्य में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के 5 वें दौर का आयोजन कर रहा है। आज यूपी वेस्ट में फील्ड सर्वे करने वालों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होगा। यह एक महीने का लंबा प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों में सामाजिक विज्ञान पृष्ठभूमि से पैरामेडिक्स, स्वास्थ्य पेशेवर और अनुभवी सर्वेक्षणकर्ता शामिल हैं।
यूपी वेस्ट के सभी 28 जिलों में 1260 पीएसयू के 25200 घरों में सर्वे किया जाएगा।
NFHS-5, UP-West की स्टेट लेवल ट्रेनिंग का उदघाटन सभी उपस्थित प्रतिभागियों, मुख्य अतिथि तथा सभी अतिरिक्त अतिथिगणों का स्वागत करते हुए आरम्भ हुआ। डॉ. सुनील, अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा यूपी-वेस्ट इस उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अन्य सम्मानीय अतिथिगण जैसे श्रीमती मीता प्रियदर्शिनी (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, आरडीआई), श्री सुशील कुमार साहू (वाईस प्रेजिडेंट- ऑपरेशन्स, आरडीआई), श्री बृजेश कुमार (मुख्य परियोजना अफसर, आईआईपीएस, मुम्बई), श्री हेमेंद्र सिंह (प्रोजेक्ट एसोसिएट, जीएनईसी, आईआईटी), डॉ. अजित प्रज्ञ (हेल्थ कोऑर्डिनेटर, आरडीआई) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। श्रीमती मीता प्रियदर्शिनी ने उपस्थित सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. सुनील ने अपने प्रेरक वाक्यों से प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें NFHS की महत्वता के बारे में बताया। श्रीमती मीता प्रियदर्शिनी ने डॉ. सुनील का धन्यवाद करते हुए प्रशिक्षुओं को सर्वेक्षण की अतिरिक्त जानकारियां दीं एवं प्रशिक्षुओं को अपना कार्य पूरी मेहनत एवं समय के अंदर करने के लिए प्रेरित किया। श्री बृजेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को बताया कि सर्वेक्षण को सफल बनाने में सर्वेक्षकों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। अंत में श्री हेमेंद्र ने प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें स्टेट लेवल ट्रेनिंग के उदघाटन की बधाइयां दीं। समारोह के समापन की ओर बढ़ते हुए श्रीमती मीता प्रियदर्शिनी ने NFHS सर्वेक्षण (यूपी-वेस्ट एवं उत्तराखंड) की मुख्य टीम के सदस्यों जैसे श्री सुशील कुमार साहू, डॉ. अजित प्रज्ञ, यशार्थ प्रकाश, साक्षी तिवारी, नेहा, डॉ. मोनिका, आशुतोष कुमार मिश्र, रेनू श्रीवास, संकेत कुमार मिश्रा, गिरिराज सिंह शुक्ला का परिचय दिया। आरडीआई की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मीता प्रियदर्शिनी ने समारोह का हिस्सा बनने के लिए अतिथियों तथा मीडियाकर्मियों का धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *