हलचल

गाजियाबाद की जनता हुई कैलाश खेर की दीवानी…

गाजियाबाद। एंथम ग्रुप ने राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में किंगडम मॉल, होम एंड अपार्टमेंट्स के लिए लोकप्रिय गायक पद्मश्री कैलाश खेर की उपस्थिति में आज भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विविध गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, लेकिन जब जनता के बीच कैलाश खेर जैसा कलाकार हो और दुनिया उनसे ना कहे, ‘हुई मैं तेरी दीवानी..’ ऐसा ही हुआ भी। जब कैलाश ने मंच सम्भाला और एकाएक अपने लोकप्रिय गीत गाये तो उपस्थित मेहमान व अन्य झूम उठे उनकी गायकी पर, उनकी दीवानगी में।
इस अवसर पर कैलाश खेर ने बताया कि ‘एंथम ग्रुप के साथ मैं काफी समय से जुड़ा हूं, ब्रांड एम्बेस्डर कहें या यूं कहें कि परिवार के तौर पर। मैं जल्दी से ऐसे ब्रांड्स या कॉरपोरेट्स के साथ नहीं जुड़ता। लेकिन प्रशांक और उनकी टीम सर्वोत्तम परिश्रम और समर्पण के साथ काम करती है और आपके दाम के पूरे मूल्यांकन देते हुए आपको हमेशा लाभ के साथ प्रभावित करना चाहते हैं। मैं स्वयं जुड़ा हूं और मेरे निर्णय को इन्होंने कभी निराश नहीं किया।’
जैसे कि सभी परिचित हैं राजनगर एक्सटेंशन वर्तमान समय में दिल्ली/एनसीआर के सर्वाधिक हॉटस्पॉट क्षेत्रों में शुमार है और तेजी से नये प्रोजेक्ट्स अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। किंगडम मॉल राजनगर एक्सटेंशन की प्राइम लोकेशन पर है, जहां से सिटी फॉरेस्ट, हिंडन एयरपोर्ट, मेट्रो और रैपिड ट्रेन, अस्पताल, स्कूल आदि तक आसान पहुंच है। लगभग एक लाख स्क्वेयर फीट की भव्य जगह में निर्मित होने वाली किंगडम मॉल अपने आप में एक अलग दुनिया होगी, जहां 9 मंजिल के भव्य मॉल व होम अपार्टमेंट में लगभग 150 दुकानें, लॉबी और लिफ्ट, किड्स एरिया, फूड कोर्ट, 3 रेस्तरां, 2 मल्टीप्लेक्स और 1 भोज एवं अलग प्रवेश द्वार के साथ 92 स्टूडियो अपार्टमेंट एक साथ होंगे।
मौके पर एंथम ग्रुप के एमडी श्री प्रशांक बिंदल ने बताया कि ‘कैलाश खेर के साथ हम काफी लम्बे अर्से से जुड़े हैं और वो अब परिवार का हिस्सा हैं। पूर्व में भी उन्होंने हमारा पूरा सहयोग किया है और कई प्रोजेक्ट्स की न केवल शुरूआत की, बल्कि उनसे निजी रूप से जुड़ भी हैं। किंगडम मॉल की सबसे बड़ी खासियत है कि हमारे पास एक जगह पर सौ तरह की विलासिता और मनोरंजन के साधन हैं। मॉल में कपड़ों के बुटीक, इलेक्ट्रॉनिक्स, सौंदर्य प्रसाधन, आभूषण, रेस्तरां और कैफे दोनों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड हैं, जो हमें अधिक रोमांचित करते हैं।’
उन्होंने बताया कि, ‘‘100 से अधिक खुदरा विक्रेताओं और एक विस्तृत बैठने की क्षमता के साथ, मॉल में वह सब कुछ है जो एक बेहतर समाज के लिए आवश्यक है। हमारे सामने 1800 वर्ग मीटर के हरे भरे खुले क्षेत्र के साथ एक डबल स्पेस बेसमेंट है, जिसमें 250 कारों को पार्क करने में मदद मिलती है, ताकि लोगों को हलचल से मुक्त पार्किंग अनुभव हो और अंतरिक्ष के मुद्दों और रस्साकशी जैसे अन्य मुद्दों से बचा जा सके।’’
श्री प्रशांक ने बताया, ‘हम निचली भूमि तल, भूतल, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मिनी स्टोर जैसी आवश्यकताओं एवं आश्चर्यजनक आराम के साथ कवर कर रहे हैं। तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल पर 3 स्क्रीन और फूड कोर्ट के साथ सिनेप्लेक्स हैं। फिर बाकी मंजिलों में स्टूडियो अपार्टमेंट होंगे।
एंथम ग्रुप की शुरूआत 2003 में हुई थी। सपने की उम्मीदों को वास्तविकता में मिलाने की अवधारणा में विश्वास करते हुए, समूह के पास स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों और किरायेदारों के लिए अपने घर को वितरित और विपणन करने की हर सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *