हलचल

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित, सीईओ ने दिए आवश्यक निर्देश

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
बूंदी के जिला परिषद स्थित कक्ष में गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने निर्देश दिए कि योजना के तहत अप्रारंभ शौचालयों को 20 अक्टूबर तक शत् प्रतिशत प्रारंभ करवा दिया जावे। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों के निर्मित शाॅचालयों के भुगतान की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पंचायत समिति स्तरीय सक्षम अधिकारी ग्राउंड स्तर पर नियमित दौरा करें। स्वच्छता ग्राहियों को शाॅचालय पूर्ण करवाने के लक्ष्य आवंटित किये जावे। पूर्ण शाॅचालयों की 31 अक्टूबर तक जिओटेग करवायी जावे। कार्यक्रम समन्वयक निजामुद्दीन, पंचायत समिति तालेड़ा के ब्लाॅक प्रभारी अधिकारी सत्यनारायण मेहरा, के0 पाटन के लेखराज सिंह हाड़ा, हिण्डोली के रामस्वरूप मीणा, लेखाकार निलेश जैन, एमआईएस मेनेजर शिवराज मीणा आदि मौजूद रहे।

  • खेल मैदान के लिए 14.44 लाख स्वीकृत

पंचायत समिति तालेड़ा की तीरथ पंचायत में खेल मैदान विकास कार्य के लिए जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने महात्मा गांधी नरेगा योजना से एफएफसी योजना को कन्वर्जेन्स कर 14 लाख 44 हजार रूपये स्वीकृत किये है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि खेल मैदान विकास कार्य के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना से श्रममद में 8.01 लाख रूपये तथा सामग्री मद में 1.43 सहित कुल 9.44 लाख रूपये तथा एफएफसी (ग्राम पंचायत) मद से 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। उन्होंने बताया स्वीकृत कार्य पर 3641 मानव दिवस रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। कार्य की कार्यकारी ऐजेंसी तीरथ पंचायत रहेगी।

  • 5163 परिवार को मिला 100 दिवस रोजगार

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत संचालित महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक जिले के 5 हजार 163 परिवार 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि गुरूवार तक पंचायत समिति बूूंदी क्षेत्र में 1214 परिवार 100 दिवस रोजगार प्राप्त कर चुके है। इसी प्रकार हिण्डोली में 1088, के0 पाटन में 520, नैनवां में 992 तथा तालेड़ा में 1349 परिवार 100 दिवस रोजगार प्राप्त कर चुके है। मांग के आधार पर गुरूवार को जिले की 183 ग्राम पंचायतों में 21 हजार 855 श्रमिकों को योजनान्तर्गत प्रगतिरत विभिन्न कार्यो पर रोजगार उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में विभाग द्वारा निर्धारित समय पर 99.72 प्रतिशत श्रमिक परिवारों को श्रम राशि का भुगतान किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *