हलचल

श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.) ने लाल किला मैदान में 100 वर्ष रामलीला का भूमि पूजन आयोजन किया

दिल्ली। श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान, 24 सितंबर 2023 को 100 वर्ष रामलीला का भूमि पूजन आयोजन किया और राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण के साथ अमृतकाल महोत्सव के 75 साल मनाया धीरज धर गुप्ता, महासचिव द्वारा आयोजित, मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान थे।
भारतीय गायक और एम.पी मनोज तिवारी, मुख्तार अब्बास नकवी – सांसद, डॉ.हर्षवर्धन., शेली ओबेरॉय- मेयर, सौरव भारद्वाज विधायक, प्रह्लाद सिंह शैनी-विधायक, शाहनवाज हुसैन, अलका लांबा, बिंदु दारा सिंह, आदेश गुप्ता, विजय गोयल, अतुल गुप्ता, नवरतन अग्रवाल निदेशक – बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, गौरव गुप्ता चार्टर अध्यक्ष-लायंस क्लब दिल्ली वेज।(GTTCI के संस्थापक और अध्यक्ष) विभिन्न देशों के एमएनई राजदूत और राजनयिक भी हुए शामिल -कावाज़ु कुनिहिको मंत्री और मिशन के उप प्रमुख डीसीएम जापान (जापान दूतावास), महामान्य अरुण कुमार हार्डीन सूरीनाम के राजदूत, कन्हिया लाल गंजू कॉमरोज़ की मानद परिषद.
बता दें कि 15th october 2023 से शुरू होगी रामलीला। श्री रामजी की शिक्षाएं सभी समाज के लिए मूल्यवान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *