हलचल

मातृश्री मीडिया अवॉर्ड से नवाजे गए इफेक्टिव कम्युनिकेशन के डायरेक्टर शैलेश गिरी

दिल्ली। पत्रकारों एवं कलाकारों के सम्मानार्थ पिछले 43 वर्षों से संचालित मातृश्री मीडिया अवॉर्ड का 44वां संस्करण पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में संपन्न हुआ। इस अवॉर्ड के लिए उत्तर भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित पीआर कंपनी इफेक्टिव कम्युनिकेशन के डायरेक्टर शैलेश गिरी समेत देश के प्रिंट एवं टीवी मीडिया से संबद्ध 29 पत्रकारों, एक समाज सेवी और एक फिल्म को भारत माता की शील्ड, लेखनी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बता दें कि मातृश्री मीडिया अवॉर्ड के इस 44वें संस्करण के दौरान आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ‘बधाई हो’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म घोषित किया गया।
अवॉर्ड कमेटी के संयोजक एवं मातृस्वर के मुख्य संपादक दिनेश शर्मा ने पुरस्कार पाने वाले मीडियाकर्मियों की उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश को सही दिशा देने एवं उसकी दशा सुधारने में मीडिया की हमेशा से महती भूमिका रही है। इसके साथ ही मीडियाकर्मियों को भी अपने कार्यो को अंजाम देने के दौरान कई तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष मीडिया एवं समाजसेवा से जुड़ी शख्सियतों को यह अवॉर्ड देने का एकमात्र मकसद समाज से जुड़े इन लोगों का हौसला बढ़ाना है, ताकि हमारा समाज और भी बेहतर बन सके। उल्लेखनीय है कि इस अवॉर्ड की शुरुआत आपातकाल के दौरान पत्रकारों से हुए दुर्व्यवहार और उनकी निर्भीकता को देखकर की गई थी। जबकि, सबसे पहले अमर शहीद लाला जगत नारायण को भारत माता की शील्ड देकर इस अवॉर्ड से अलंकृत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *