हलचल

स्पीकर बिरला की पहल पर आई टाटा मेमोरियल अस्पताल की टीम, जल्द स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेंगी रिपोर्ट

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कैंसर रोगियों के उपचार के लिए लीनियर एक्सीलरेटर मशीन की संभावनाएं तलाशने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम बुधवार को कोटा आई। टीम ने एमबीएस अस्पताल और न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर का मुआयना किया। यह टीम जल्द अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपेगी।
कोटा सहित सम्पूर्ण संभाग में बड़ी संख्या में ऐसे कैंसर रोगी हैं जिन्हें उपचार की प्रक्रिया में रेडियेशन लेना होता है। इनमें से कई मरीज ऐसे हैं जिन्हें लीनियर एक्सीलरेटर मशीन से रेडियेशन देने की आवश्यकता होती है। संभाग के किसी भी सरकारी अस्पताल में इस मशीन से रेडियेशन की सुविधा नहीं है। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।
कैंसर रोगियों की इस परेशानी को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा में लीनियर एक्सीलरेटर मशीन की स्थापना के लिए प्रयास कर रहे थे। उनकी ही पहल पर लीनियर एक्सीलरेटर मशीन की स्थापना की रूपरेखा तैयार करने के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के डीन प्रोजेक्ट्स डा. कैलाश शर्मा, ओंको सर्जन डा. दीपा नायर तथा रेडियेशन ओंकोलॉजिस्ट डा. कृष्णात्री तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी सुदर्शन मंडल बुधवार को कोटा पहुंचे।
उन्होंने पहले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा कैंसर रोग विभागाध्यक्ष आरके तंवर के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने एमबीएस अस्पताल में वर्तमान में कार्यरत कैंसर वार्ड तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं को देखा। उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व लीनियर एक्सीलरेटर मशीन की स्थापना के दृष्टिकोण से बनाए जा रहे भवन को भी देखा। यह भवन अभी अधूरा है। इसके बाद टीम न्यू मेडिकल कालेज अस्पताल गई। वहां अस्पताल के साथ ही टीम ने मल्टीस्पेशियेलिटी अस्पताल का भी दौरा किया। वहां उपलब्ध सुविधाओं, स्टाफ और उपलब्ध स्थान की भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन से जानकारी ली। टीम ने अस्पताल से कैंसर रोगियों से संबंधित कुछ डाटा भी लिया है।
यह टीम जल्द अपनी रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपेगी। इसके बाद जल्द ही कोटा में लीनियर एक्सीलरेटर मशीन की स्थापना के लिए स्थान तय कर अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। दौरे के समय लोकसभा के वेलफेयर अधिकारी डा. सौरव शर्मा भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *