हलचल

खेड़ा रसूलपुर में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण संपन्न

खेड़ारसूलपुर कैथून कोटा। विश्व जल दिवस के अवसर पर लाडपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खेड़ा रसूलपुर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। वही जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग कोटा कार्यालय पर जल संरक्षण की शपथ लेकर पोस्टर विमोचन किया गया ।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहन लाल मीणा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव की ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण जिले भर में जारी है जिसके तहत सोमवार को लाडपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खेड़ा रसूलपुर में ग्राम खेड़ा एवं रसूलपुर की ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामों की पेयजल व्यवस्थाओं का संचालन संधारण अब ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ही करेंगी।
खेड़ा रसूलपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण में सीसीडीयू डब्ल्यूएसएसओ के मानव संसाधन परामर्शदाता कमल किशोर शर्मा ने जल जीवन मिशन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पेयजल गुणवत्ता के विभिन्न आयामों एवं भारतीय मानक ब्यूरो के निर्धारित मात्राओं के बारे में बताते हुए स्वच्छ एवं गुणवत्ता युक्त पेयजल के बारे में बताया। जल प्रदूषण के विभिन्न कारणों की ओर बताते हुए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से जन जागरूकता निरंतर करते रहने का आह्वान किया। ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति के प्रशिक्षण में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन में 90 फीसदी राशि केंद्र एवं राज्य सरकार वहन करेगी साथ ही 10 फीसदी राशि जन सहभागिता से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से एकत्रित करना होगा। जनता का अंशदान होगा तो जनता इससे अपनी योजना समझ कर भागीदार बनेगी। सीसीडीयू डब्ल्यूएसएसओ के आईईसी सलाहकार डॉ पुष्पेंद्र सिंह चैहान जल की महत्ता जल के गुण जल बचाने के विभिन्न तरीके तथा जल संरक्षण के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
अभियंता श्रीमती कमलेश सैनी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा वर्तमान पेयजल योजनाओं के बारे में बताते हुए जल जीवन मिशन में नए प्रस्तावित प्रस्ताव एवं जल जीवन मिशन के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। अभियंता कमलेश सैनी ने ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति के महत्वपूर्ण कार्य तथा पेयजल व्यवस्थाओं के संचालन संधारण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए पेयजल योजनाओं में भागीदारी निभाने एवं जन सहयोग करने का आह्वान किया। ग्राम पंचायत खेड़ा रसूलपुर के सरपंच बृजमोहन मालव ने जल जीवन मिशन के तहत उनकी ग्राम पंचायत के गांव को प्रस्ताव में शामिल कर शीघ्र योजना को मंजूरी देने का का आग्रह किया तथा जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का पूर्णरूपेण सहयोग करने का आश्वासन दिया साथ ही योजनाओं के प्रस्ताव में ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने का आग्रह भी किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत लिपिक प्रधानाचार्य अध्यापक गण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्डपंच गण आशासहयोगिनी सामाजिक कार्यकर्ता तथा जल उपभोक्ता समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *