हलचल

व्हाटसएप इनिशियेटीव “नोलेज एट योर डोर स्टेप” का एक वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाई वर्ष गांठ

कोटा। राजस्थान सरकार ने जैसे ही लाॅकडाउन की घोषणा की उसके साथ ही राज्य के सार्वजनिक पुस्तकालयों मे पुस्तकालय सेवायें बंद कर दी गयी उसी समय 24 मार्च 2020 कोटा पब्लिक लाईब्रेरी ने कोविड -19 के चलते लोगों को घर बैठे पुस्तक, पत्र-पत्रिका एवं समाचार पत्रों के अध्ययन हेतु उपलब्ध करवाने बावत व्हाटसएप इनिशियेटिव “नोलेज एट योर डोर स्टेप” की शुरुवात की थी जिसने आज एक वर्ष पूर्ण होने पर के काट कर वर्षगाठ मनाई गई। इस अवसर पर डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इस ऑनलाईन पहल के प्रमुख स्टेक होल्डर डा अनिल कुमार झारोटिया, शिवदान सिंह राजपुत, नीरज यादव के अनवरत सहयोग की सराहना की। उन्होने आगे कहा कि वर्तमान मे इस पहल के द्वारा 8 देशो युनाईटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, केनाडा, नाईजीरीया, ओमान, घाना, नेपाल, बाग्लादेश, मालद्वीप एवं श्रीलंका के पाठको को सेवाये उपलब्ध करवायी जा रही है गौर तलब है कि इन सेवाओं को इफ्ला द्वारा कोवीड -19 एण्ड ग्लोबल फील्ड अन्तर्गत ग्लोबल रिपोर्ट मे शामिल किया है। इस पहल की आपार सफलता के बाद पुस्तकालय प्रसाशन इसे अनवरत आगे भी सेवाये देने के लिये फैसला लिया है।
आर.ए.एस मेंस क्वालिफाई प्रतियोगी छात्रा जिज्ञासा ने कि – दिस इनिशियेटीव इज मोस्ट सपोर्टींग टुल फॉर गेटींग नोलेज एट सिंगल प्लेटफोर्म। वही डा अमित किशोर ने कहा कि – भारत में सार्वजनिक पुस्तकालय सेवा में आपका योगदान अनमोल है। पुलिस उपाधीक्षक जसवीर मीणा समेत शहर के पुस्तकालय विज्ञानी – डा. प्रितिमा व्यास, डा. मनीषा मुदगल, प्रिति शर्मा, शशि जैन, योगेन्द्र सिंह तंवर, प्रशातं भारद्वाज एवं साहित्य मनीषी राम नारायण मीणा “हलधर” डा. के.के. श्रीवास्तव, डा. फरीद, किशन लाल वर्मा, मुरलीधर गौड, रतन लाल वर्मा, जितेन्द्र निर्मोही, विश्वामित्र दाधीच, महेन्द्र नेह, आनंद हजारी, गौरस प्रचण्ड, कृष्णा कुमारी, सीमा घोष, महेश पंचोली, नहुष व्यास, सलीम अफ्रीदी, प्रेम शास्त्री, मुरलीधर गौड, सुरेश पण्डित, विष्णु शर्मा, लोकनारायण, के.बी.दीक्षित डा. रघुनाथ मिश्र “सहज” इरफान कादरी एवं डा गोपाल कृष्ण भट् मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *