हलचल

अहिंसा यात्रा एवं मौन रखकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयन्तीवर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे आयोजित किए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के बलिदान दिवस पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मुख्यालय झालावाड़ से शहीद निर्भय सिंह सर्किल तक अहिंसा यात्रा का आयोजन किया गया। अहिंसा यात्रा को जिला कलक्टर हरि मोहन मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग सिद्धू एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार ने नई पीढ़ी को आजादी के आंदोलन की तिथियों एवं स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों से परिचय कराने के लिए दांडी मार्च की तिथि 12 मार्च से 75 सप्ताह पूर्व एवं 75 सप्ताह पश्चात् तक 75 तिथियों तक करीब 75 गतिविधियों का जिला, उपखण्ड एवं पंचायत स्तर पर आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा व मौन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिला कलक्टर ने सभी युवाओं से देश को उन्नति के पथ पर ले जाने एवं कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केन्द्र, राज्य व चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों यथा चेहरे पर मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना, बार-बार हाथों को साबुन से धोना व सैनेटाइज करना आदि की पालना करने की अपील की है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में अनेक युवाओं ने सर्वस्व अपने प्राणों की आहुति दी। उनमें 23 मार्च, 1931 को भारत माता को आजाद कराने में शहीद होने वाले भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजाद कराया देश की इस एकता व अखण्डता को अक्षुण बनाए रखने की उन्होंने सभी से अपील की। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील भी सभी नागरिकों से की।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक आमिर खान ने अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, शिक्षकों, स्काउट गाइड, एनसीसी, छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की तस्वीरों पर माल्यर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अहिंसा यात्रा का शुभारम्भ हुआ। जिसमें स्काउट गाइड एवं छात्र-छात्राएं इंकलाब जिन्दाबाद एवं भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं बहुत से स्काउट गाइड व एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने बैनर, प्लेकार्ड के माध्यम से भगत सिंह तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों एवं उनके जीवन दर्शन से आमजन को परिचय कराया। अहिंसा यात्रा में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू की सजीव झांकी भी निकाली गई। निर्भय सिंह सर्किल पर पहुंचकर सभी ने मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर देश को आजादी दिलाने वाले अनेकानेक शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देशभक्ति गीतों के माध्यम से भी शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त झालावाड़ अमित कुमार, तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह, विकास अधिकारी झालरापाटन हेमन्त सिंह, राजस्थान गांधी शांति मिशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शफीक खान, शांति मिशन के उपाध्यक्ष हसन राजा, शांति मिशन के प्रदेश महा सचिव नन्दलाल राठौर, कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाशचन्द यादव, ओम पाठक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक पुरषोत्तम माहेश्वरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता, सीबीईओ झालरापाटन अलि मोहम्मद, संग्रहाध्यक्ष महेन्द्र निम्हल, सीओ स्काउट रामकिशन शर्मा, प्रशिक्षण आयुक्त कृष्ण मोहन देवड़ा, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्राण्ड एम्बेसडर कृष्णा वर्मा, अलीम बेग, डॉ. प्रणव देव सहित स्काउट एवं गाइड, एनसीसी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *