अन्तर्राष्ट्रीय

पापुआ न्यू गिनी से कटे इलाकों तक अंततः पहुंचने लगी है मदद

सिडनी। पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ी क्षेत्र में दो हफ्ते पहले आए भूकंप के चलते शहरों से कट गए दूर-दराज के इलाकों तक अंततः मदद पहुंचने लगी है। राहत प्रमुख ने सोमवार को यहां पहुंचकर दबे हुए घरों और ढहे हुए पर्वतों के विध्वंसकारी दृश्यों का विवरण दिया। अलग- थलग पड़े गांवों तक पहुंचने के लिए आपदा कर्मियों को भूस्खलनों, बाधित सड़कों और बिजली व संचार की बाधित आपूर्ति से जूझना पड़ा।
प्रशांतमहासागरीय देश के अंदरूनी पर्वतीय क्षेत्र में26 फरवरी को आए 7.5 तीव्रता के भूकंप में100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हजारों लोग घायल हो गए और कई लोग लापता हो गए। प्रधानमंत्री पीटर ओनील ने रविवार की शाम को बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई सैन्य बल के सी130 विमान और चीनूक हेलीकॉप्टर की मदद से दूरदराज इलाकों में खाद्य सामग्रियां और पानी पहुंचाया गया।
देश के आपातकाल नियंत्रक बिल हैंबलिन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के लॉजिस्टिक विशेषज्ञों द्वारा आपदा दलों को सहायता दी जा रही है। इन विशेषज्ञों ने मध्य एशिया और अफ्रीका में इसी तरह के प्रयासों का संचालन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *