लाइफस्टाइलसौंदर्य

नवरात्रों के दौरान सौन्दर्य टिप्स

– शहनाज हुसैन
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन
नवरात्र आते ही हम परम्पारिक रूप से नए जोश, उमंग तथा उत्साह के साथ त्योहारों का स्वागत करते हैं तथा पुरे देश में उत्सव का माहौल देखने को मिलता है। हालाँकि धार्मिक महत्व से नवरात्र में पूजा तथा ब्रत सबसे ज्यादा महत्पूर्ण होते हैं लेकिन इन दिनों युवाओं में डांडिया तथा गरबा डांस का क्रेज बढ़ गया है। इस उत्सव में ढोलों की थाप के साथ परंपारिक नृत्य किया जाता है तथा युवा पीढ़ी धार्मिक श्रद्धा के साथ साथ फैशन, ड्रेस तथा खूबसूरती के प्रति भी संजीदा होते जा रहे है।
बदलते समय में समाज में आये बदलाब की बजह से त्योहारों को मनाने का अंदाज भी बदल रहा है तथा अब नयी पीढ़ी पारम्परिक रीति रिवाजों तथा परचलनों के साथ साथ आधुनिकता के सम्मिश्रण से त्योहारों को मनाने की परम्परा शुरू कर चूका है जिनसे यह त्यौहार उमंग और उत्साह की नई लहरों को जन्म देते है।
इस दौरान महिलाएं अपनी लुक पर ज्यादा ध्यान देती हैं तथा त्यौहार में बह ज्यादा स्पैशल दिखना चाहती हैं क्योंकि खूबसूरत दिखने से आत्म सम्मान बढ़ता है तथा आप अच्छा महसूस करती हैं। नवरात्र में स्पेशल दिखने की लिए आप अपने सौन्दर्य सूचि में हल्का बदलाब करके आसानी से आकर्षक तथा सौम्य लुक प्राप्त कर सकती है।
नवरात्रों जैसे त्यौहार चकाचौंध रोशनी में मनाएं जाते है। इसलिए चकाचौंध रोशनी में आपको चमकीले रंगों से परिपूर्ण सौंदर्य प्रसाध्नों का प्रयोग करना चाहिए अन्यथा त्यौहार के दौरान आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ जाएगी।
पैरों में पायल तथा रंग बिरंगी चूड़ियों के साथ राजस्थानी झुमके पहनकर आप अपनी खूबसूरती को चार चाँद लगा सकती है। बालों में गजरे तथा हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल बालों की खूबसूरती बढ़ाएगा। रात्री में देर रात तक गरबा डांस करने के लिए वाॅटरप्रूफ मेकअप इस्तेमाल करने से पसीने से मेकअप खराब नहीं होगा। ड्रेस के अनुरूप मेकअप से आप सहज महसूस करेंगी।
इस त्यौहार में दौरान अपनी प्राकृतिक आभा एवं सौंदर्य बनाए रखने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ करें तथा उस पर तरल माॅइस्चराइजर लगा लीजिए। तैलीय त्वचा के लिए काॅटनवूल की मदद में चेहरे पर अस्ट्रिजन्न्ट लोशन लगा लीजिए तथा कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद चेहरे के दाग-धब्बों को फांउडेशन लगाने से पहले कंसीलर से ढक लीजिए या धब्बों पर हल्के रंग का फाऊंडेशन लगाए तथा उसके बाद पूरे चेहरे पर सामान्य फाऊंडेशन का उपयोग करें। यदि आप कोई मुहांसा या काला धब्बा कवर करना चाहते है तो उसे फांउडेशन के उपयोग से पहले ढक लें।
चेहरे पर फाउंडेशन लगा कर इसे गीले स्पंज से या ऊंगलियों की मदद से चेहरे तथा गर्दन पर पूरी तरह मिला लें। फाऊंडेशन को स्थिर करने के लिए खुला पाऊडर उपयोग में लाएं फाउंडेशन को मटमैले टोन से उपयोग करें न कि गुलाबी टोन से। मेरी राय में भारतीय त्वचा पर मटमैला रंग काफी जंचता है। यदि आपकी त्वचा अत्यध्कि गोरी है तो गुलाबी रंगत वाली मटमैली टोन का उपयोग करें। यदि आपकी त्वचा निखरी है लेकिन इसमें पीलापन है तो उस दशा में गुलाबी रंगत वाली टोन का उपयोग न करें बल्कि बिस्कुट रंगत को टोन का उपयोग करें। सांवले रंग में भूरे रंग की टोन उपयुक्त है। मेरे विचार में ज्यादातर भारतीय त्वचा के रंग पीले की अपेक्षा मटमैले तथा बिस्किट फाउंडेशन में ज्यादा आकर्षक दिखते है।
नवरात्रों में पावन त्यौहारों में आप गोल्ड फाउंडेशन का उपयोग भी कर सकती है। इसे चेहरे पर लगाईए तथा गीले स्पंज से पूरे चेहरे पर धूमा दीजिए ताकि त्वचा को सुनहरी रंगत दी जा सके। जब भी आप मेकअप करे तो उसे जरूरत से ज्यादा न लीपें तथा न ही जयादा रंगड़े। फाउंडेशन या ब्लशर में उसे स्पर्श से उंगलियांे के उपयोग से लगाना ही बेहतर होता है। इसे गीले स्पंज से भी हल्के तरीके से पूरे चेहरे पर लगाया जा सकता है।
गालों पर हल्के बल्शर का प्रयोग किया जाना चाहिए तथा पाऊडर ब्लशर का उपयोग आसानी से किया जा सकता है तथा उसे पाऊडर लगाने के बाद प्रयोग करें। इसे गालों पर लगाने के बाद ऊपरी तथा नीचली तरफ सहजता धीरे-धीरे लगाएं।
उसके बाद गालों पर हल्के रंग हाईलाइटर का प्रयोग करें तथा इसे पूरी तरह त्वचा पर मिला लें।
रात्रि में ब्लशर के रंगों का होंठों के रंगों के अनूकूल होना जरूरी नहीं है यदि आपने नारंगी लिपस्टिक लगाई है तो नारंगी व्लशर का प्रयोग न करें। निखरी त्वचा के लिए गुलाबी तथा लाल ब्लशर का प्रयोग करें। यदि आपकी त्वचा में पीलापन है तो नारंगी ब्लशर के उपयोग से परहेज करें । गेहूएं रेग की त्वचा गुलाबी, मुंगिया, कांस्य रंग अत्याधिक लाभदायक हो सकते है तथा सांवले रंग के लिए आलू बुखारा, गहरा लाल रंग तथा कांस्य रंग सबसे ज्यादा उपयुक्त साबित होगा।
आंखों की सुन्दरता के लिए आंखों की ऊपरी पलक पर हल्के भूरे रंग की शैडों लगाएं तथा क्रीज में गहरे भूरे रंग का उपयोग करें। आंखों को गहरे आई पेंसिल या आई लाईनर की मदद से सज्जित करंे। ऊपरी परत पर गहरी आई शैडों भी काफी प्रभावी साबित होती है। वास्तव में काली आई लाईनर या चमकार आंखों का दौर चल रहा है। नवरात्रों के दौरान आंखों के सौंदर्य के लिए आप सुनहरी, रूपहली या कांस्य प्रतिछाया को ऊपरी परत पर लगाने के लिए प्रयोग में ला सकती है। भौंहों को सुनहरी या हल्की रंग की छाया से चिन्हांकित करें।
सामान्य भारतीय त्वचा के लिए मूंगिया, अंगूरी, आलु बुखारा, स्ट्राबरी, लाल रंग की शेड की लिपस्टिक काफी आर्कषक साबित होती है। गहरी गुलाबी तथा गुलाबी-लाल भी उपयोगी साबित होगी। ज्यादातर त्वचा के अनुकूल लगने वाली गुलाबी शेड आसानी से मिल जाती है। सांवली त्वचा के लिए नारंगी तथा मुंगिया शेड का उपयोग करें तथा साफ त्वचा के लिए नांरगी शेड का उपयोग करें।
त्यौहार में बिन्दी सौंदर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है। अपनी डेªस से मिलती जुलती आकर्षक बिन्दी का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *