लाइफस्टाइलहलचल

दिल्ली के बानी रसोई में मिलेगा गुजराती खाने का जायका

राजधानी दिल्ली के पाश एरिया अकबर रोड स्थित गरवी गुजरात भवन में ‘बानी रसोई’ नाम से एक रेस्त्रां खुला है जिसमे आप गुजराती खाने का स्वाद ले सकते है ‘बानी रसोई’ का नाम कस्तूरबा गांधी जिन्हें बा भी कहा जाता था के नाम से प्रेरित होकर ये नाम दिया गया है ‘बानी रसोई’ घर से दूर घर के खाने की याद और स्वाद दोनों को ताजा करता है जो पारंपरिक गुजराती भोजन के वादे के साथ एक प्रमाणित नमकीन स्वाद और शुद्ध घर के पके हुए भोजन के लिए प्यार का वादा करता है।
यहाँ करीब 100 लोग एक साथ बैठ्कर खाने का आनंद ले सकते है ये रेस्त्रां सुबह 7.30 बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहता है आप यहाँ पारिवारिक फंक्शन वे आफिस पार्टी के अलावा गेट टू गेदर पार्टी भी आयोजित कर सकते है यहाँ परोसी जाने वाली गुजराती थाली जिसमें 16-18 वस्तुओं की पेशकश की जाती है जो गुजराती व्यजनों का सार है और ये सब मात्र 355/- की थाली मे आप इन व्यंजनों का लुत्फ ले सकते है आप गुजराती खाने के साथ साथ दक्षिण और उत्तर भारत के खाने का भी लुत्फ उठा सकते है।

ये कहना गलत नही होगा कि ये रेस्त्रां खाने के शौकीनों के लिए किसी सौगात से कम नहीं क्योंकि उन्हें एक साफ सुधरे माहौल में और किफायती दामों में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का आनंद ले सकते है। अपनी पारंपरिक मान्यताओं के साथ, बानी रसोई कटलरी के न्यूनतम उपयोग का समर्थन करता है और प्रमाणिक टेरा कोटा क्राकरी और थाली मैं भोजन परोसते है यहाँ आपको बेहतर स्टाफ और सर्विस के अलावा पार्किंग की भी अच्छी व्यवथा है बानी रसोई गुजराती खाना खाने वाले शौकीनों को अपने स्वाद से निराश नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *