लाइफस्टाइलसौंदर्य

अगर गर्मियों में कर रही हैं शादी तो इस बात का रखें ध्यान

SHAHNAZ HUSSAIN

-शहनाज हुसैन
अंतर्राष्ट्रीय सौन्दर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन

शादियों का सीजन जल्दी ही शुरू होने वाला है। ऐसे में मौसम के हिसाब से दुल्हन की तैयारी या मेकअप को लेकर परिवार के लोग खासे चिंतित रहते हैं। गर्मियों के मौसम को वर्ष भर में विवाह शादियों के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है। जून माह को ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से शादी ब्याह के लिए सबसे शुभ माह माना जाता है तथा अधिकतर शादियां जून माह में ही आयोजित की जाती है। शादी के दिन हर लड़की बेहद खूबसूरत दिखना चाहती है। इस खास दिन सभी की निगाहें दुल्हन पर टिकी होती हैं तथा दुल्हन का ड्रेस, श्रृंगार, व्यक्तित्व और सुन्दरता को लोग अपने पैमाने से नापना शुरू कर देते हैं। दुल्हन का आकर्षण दोनों परिवारों को बहुत भाता है। लेकिन शादी के दिन सुन्दर दिखने के लिए आपको महीनों पहले तैयारी करनी पड़ती है तथा अपने खानपान, लाइफ स्टाइल सहित अनेक पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत होती है।
जून माह में शादियों के दौरान गर्मी की तपिश से दुल्हनों के सौंदर्य के पिघलने से बचाने के हमेशा हल्के और सिंपल मेकअप पर ध्यान दें ताकि यह लम्बे समय तक टिका रहे तथा इसे बार-बार ठीक करने की जरूरत न पड़े।

भारत में गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से दुल्हनों के सौन्दर्य तथा निखार में गंभीर समस्या पैदा होती है। इस समस्या को कुछ घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों से काबू पाया जा सकता है। गर्मियों में तपिश की वजह से पसीने तथा तैलीय रिसाव में भी वृद्धि होती है जो कि त्वचा पर जम जाते हैं जिससे त्वचा में चिकनाहट आ जाती है तथा यह धूल एवं प्रदूषण को आकर्षित करना शुरू कर देती है जिससे त्वचा अपना आर्कषण खो देती है तथा निर्जिव हो जाती है।
गर्मियों में सौदर्य के लिए गीली तथा पाउडर आधारित श्रृंगार सौंदर्य बेहतर मानी जाती है। गर्मियों में ‘‘कोमल, नाजुक तथा सरल एवं सादा’’ सौन्दर्य सर्वश्रेष्ठ नियम है। इस दौरान गीली तथा वाटर पू्रफ सौन्दर्य प्रसाधनों का प्रयोग किया जाना चाहिए। क्रीमी आधारित सौन्दर्य की बजाय पाउडर आधारित सौन्दर्य बेहतर एवं सार्थक साबित होता है।
गर्मियों के दौरान दिन के समय का मेकअप हल्का, सरल अति सूक्ष्म पूरी सावधानी से किया जाना चाहिए। अस्ट्रिन्जेन्ट लोशन को बराबर मात्रा में गुलाब जल में मिलाकर फ्रिज में रख दें तथा त्वचा की सफाई के बाद ठन्डे लोशन को सूती कपड़े के पैड से त्वचा को रंगत प्रदान करने के लिए प्रयोग करें। इससे न केवल त्वचा को स्फूर्ति मिलेगी बल्कि इससे त्वचा के छिद्र बन्द करने में भी मदद मिलेगी। एक आइस क्यूब को साफ कपड़े में लपेटकर इससे चेहरे को धो कर साफ कर ले,ं इससे चेहरे के छिद्र बन्द करने में मदद मिलेगी। जब आप पाउडर प्रयोग कर रहे हो तब पाउडर को हल्की गीली स्पन्ज से पूरे चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं जिससे यह त्वचा पर जम जाता है तथा लम्बे समय तक रहता है। कम्पैक्ट पाउडर लूज पाउडर की अपेक्षा ज्यादा चिर स्थाई रहता है तथा कोमल सजावट प्रदान करता है। वाटर प्रूफ मस्कारा तथा आई लाइनर से आॅखों के मेकअप को गर्म ऋतु में बनाए रखने में मदद मिलती है। इस समय बाजार में वाटर प्रूफ तथा वाटररोधक लिप कर्लस तथा लिप लाईनर भी उपलब्ध है। अपनी पलकों को भूरे या स्लेटी रंग की लाईन से ढकें तथा यह दिनभर आपको सौम्य स्वभाव प्रदान करेंगा। लिपिस्टक प्रयोग करते वक्त हल्के गुलाबी रंग भूरे तथा बेगंनी रंग जैसे हल्के रंगों का प्रयोग करें। बशर्ते यह आपकी त्वचा के रंग के अनुकूल हो। यदि आपकी त्वचा का रंग पीला है तो नारंगी शेड की बजाय गुलाबी शेड अपनाएं। याद रखें कि रंग बहुत चमकीला नहीं होना चाहिए।

  • गर्मियों में मलाईदार तथा तैलीय प्रदार्थों से बनें सौन्दर्य प्रसाधनों का कम से कम प्रयोग किया जाना चाहिए। शुद्ध ग्लिसरीन तथा शहद के प्रयोग से ज्यादा पसीना आ सकता है। मलाईदार फाउन्डेशन तथा आई शेडों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। पाउडर शेड तथा ब्लशर ज्यादा सार्थक होते हैं। प्रसाधन सामग्री में हल्की भीनी सुगन्ध होनी चाहिए।
  • गर्मियों के सीजन के दौरान प्राकृतिक उत्पादों में गुलाब जल तथा गुलाब आधारित त्वचा टानिक उपयुक्त कहलाए जा सकते है। गुलाब प्रकृतिक तौर पर शीतलता वर्धक माना जाता है। खीरा, पपीता, नींबू रस, खस से बने सौन्दर्य उत्पादों को गर्मी के दौरान सौन्दर्य सम्बन्धी समस्याओं के लिए प्रयोग किया जा सकता हैं।
  • सौन्दर्य सिंगार को शुभ दिन के तीन हफते पहले टेस्ट कर लेना चाहिए। विभिन्न तरीको पर गहरे अध्ययन के बाद जो आपको पसन्द आए उसे अपनाना चाहिए अगर आपकी शादी रात के समय में आयोजित की जा रही है तो गहरे रगों का उपयोग कीजिए क्योंकि चमकदार रंगों से आप फीके दिखाई पड़ेगे। विवाह के दौरान माथे की बिन्दी सौन्दर्य का अभिन अंग मानती जाती है अपनी पौशाक से मिलते झुलते रंग की चमकदार बिन्दी का प्रयोग करें। छोटे चमकीले और रत्नों से जड़ित चमकदार रंगों की बिन्दी सौन्दर्य में चार चांद लगा देते है।
  • गर्मियों में अगर आप की शादी होने जा रही है तो आपको त्वचा को हाईड्रेट करने के लिए दिन भर पर्याप्त संख्या में पानी पीना चाहिए ताकि त्वचा में प्राकृतिक निखार बाहर आ सके। दिन भर पर्याप्त पानी पीने के साथ ही त्वचा को गर्मी की मार से बचाने के लिए हाइड्रो फेशिअल भी करवाना चाहिए जोकि ज्यादा महंगा नहीं होता लेकिन इसके परिणाम काफी प्रभावी होते हैं तथा यह आपके प्राकृतिक ग्लो को बनाये रखता है जोकि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।
  • गर्मियों के दौरान चेहरे एवं त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग बहुत जरूरी होती है। घर से बाहर निकलने से पहले तथा घर वापिस आने के बाद त्वचा की क्लींजिंग, टोनिंग नियमित रूप से करें। यह आप शादी से तीन महीने पहले शुरू कर दें तथा इससे त्वचा को आकर्षक एवं खूबसूरत बनाने में मदद मिलेगी।
  • गर्मियों में तेज धूप से त्वचा की ऊपरी परत जल जाती है जिसे टैनिंग कहते हैं, इससे त्वचा के ऊपरी भाग में डेड स्किन सेल बन जाते हैं। इन डेड स्किन सैल्स को पीलिंग से हटा कर त्वचा को मुलायम, आकर्षक, चमकदार बनाया जा सकता है। शादी से एक महीना पहले दस दिन के अन्तराल में पीलिंग करने से विवाह के दिन आप का चेहरा जगमगा जायेगा।
  • स्किन ब्राइटनिंग के माध्यम से त्वचा पर चमक लाने का काम किया जाता है। इसमें विभिन्न सौन्दर्य प्रसाधनों के माध्यम से त्वचा के प्रकृतिक ग्लो को निखारा जाता है जिसका लम्बे समय तक असर देखने को मिलता है। इस ट्रीटमेन्ट को सभी प्रकार की त्वचा पर उपयोग किया जा सकता है।
  • शादी के दिन आँखों का मेकअप पूरे चेहरे की सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है। शादी के दिन अगर आखों के नीचे और ऊपर त्वचा में ढीलेपन से आप का मेकअप खराब हो जायेगा। आई ट्रीटमेन्ट शादी से कम से कम 15 दिन पहले जरूर लें और अगर सम्भव हो तो महीने में दो बार ले लें जिसे आपकी आँखें आकर्षक लगेंगी तथा मेकअप भी जचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *