लाइफस्टाइलसौंदर्य

वैलेंटाइन डे पर ऐसे दमकेगी आपकी त्वचा

-शहनाज हुसैन
(अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ तथा हर्बल क्वीन)

आप जिस दिन का साल भर बेसब्री से इंतजार करती हैं वह प्यार का त्यौहार वैलेंटाइन डे फिर से आ गया है। इस खास दिन आप अपने दोस्त के साथ रोमांटिक नाईट आउट पर जा रही हैं, घर परिवार के दोस्तों के साथ चहलकदमी पर निकल रही हैं, लाइव शो पसंद करती हैं या फिर अपने पति के साथ रात्रि में पसंदीदा रेस्टॉरेंट के आत्मीय माहौल में कैंडल डिनर प्लान कर रही है लेकिन हर मौके पर आप पूरी की तरह सूंदर, आकर्षक, रोमांटिक दिखनी चाहिए जिसको देखने के लिए हर जवां दिल में अलग अरमान जग जाये तथा आपसे बात करना हसरत बन जाये। हर मौके पर आपकी खूबसूरती आकर्षण का खास केंद्र रहनी चाहिए। इस खास दिन के लिए आप अत्यन्त खुबसूरत दिखना पसन्द करेंगी। अगर आप घर या पारिवारिक व्यवस्ताओं की वजह से ब्यूटी पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो किसी टेंशन लेने की कतई जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही हर्बल घरेलू नुस्खों से अपने चेहरे को आकर्षक, सुन्दर और मुलायम बना सकती हैं।

वैलेंटाइन डे पर आप सुंदर मधुर, आकर्षक या रोमांटिक दिखना पसंद करती हैं तो इस खास दिन दमकती त्वचा, रेशमी घने बालों, आकर्षक चेहरे, तथा व्यक्तित्व का धनी बनने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी पड़ेगी। इस खास दिन प्रफुल्लित तथा दमकती त्वचा पाने के लिए साधारण ब्यूटी टिप्स की मदद से आप इस दिन को बेहतरीन खास दिन बना सकती हैं। पानी पर आधारित मॉइस्चराइजर मेक अप लगाने से पहले दमकती त्वचा के लिए एक अच्छा बेस तैयार करता है। शिया बटर, एलोवेरा तत्वों से बना मॉइस्चराइजर त्वचा में नमी बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। रात्रि को सोने से पहले अपनी त्वचा को पौषित और हाई ड्रेट करना कतई न भूलें। रात्रि को आठ घण्टे की गहरी नींद जरूर लें क्योंकि नींद की कमी आपके चेहरे पर साफ तौर पर झलक जाएगी। अच्छी नींद के लिए अपने तकिये पर लैवेंडर ऑयल, चन्दन या अच्छी क्वालिटी का सुगन्धित आयल की कुछ बूंदें डाल कर सोने से अच्छी नींद आएगी।

इस खास दिवस पर होंठों की सुन्दरता पर खास ध्यान दीजिये। डेट के बाद की बिदाई के क्षणों में होंठों के चुम्बन की अपनी अहमियत होती है। वैलेंटाइन डे की शुरुआत और अंत चुम्बन से ही होता है तो आपकी होंठों की सेहत और सुन्दरता दोनों का खास ख्याल रखना होगा। होंठों पर स्क्रब से डेड स्किन को हटा कर होंठों की आभा और सुन्दरता को बढ़ाइए। होंठों को मुलायम रखने के लिए नारियल तेल सबसे बेहतर और सस्ता उपचार माना जाता है। नारियल तेल को 15 मिनट तक होंठों पर लगाकर छोड़ दें। इससे होंटो को प्राकृतिक पोषण और नमी मिलती है तथा उनमें नई प्राण बायु का संचार होता है जिससे होंठों का फटना बिलकुल बंद हो जाता है। एलो वेरा जेल को अपने होंठों पर लगा कर आधे घण्टे बाद साफ पानी से धो डालिये इससे आप के होंठ मुलायम हो जायेंगे। आप इसे हफ्ते में दो बार कर सकती हैं। सोने से पहले होंठों पर गाय का देशी घी लगा कर इसे रात भर लगा रहने दीजिये और सुबह समान्य तौर पर धो डालिये इससे आप के होंठ गुलाबी और मुलायम हो जायेंगे और प्रकृतिक तौर पर सुन्दर लगेंगे।
मलाई और हल्दी: हल्दी तथा मलाई का मिश्रण बना कर इसे चेहरे पर लगा कर दस मिनट बाद चेहरे को साफ, ताजे पानी से धो डालिये इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी तथा चेहरे पर आभा लौट आएगी। चेहरे की रंगत चमकाने के लिए बेसन, चंदन तथा हल्दी का फेस पैक बना कर रोजाना चेहरे पर प्रयोग करने से आपकी त्वचा साफ होगी तथा चेहरे की रंगत में निखार आएगा।
गुलाब जल में काटन वूल पैड डूबो कर इसे फ्रीज में रखें। पहले इससे त्वचा को धोएं तथा बाद में इससे त्वचा को धीरे-धीरे सहलाएंे। इस मिश्रण को गालों पर उपरी तथा नीचली दशा में हल्के-हल्के सहलाते हुए लगाऐ तथा प्रत्येक स्ट्रोक को कनपटी तक ले जाए। इस मिश्रण को माथे पर लगाते समय मध्य बिन्दू से शुरू करके तथा दोनों तरफ बाहरी दिशा में कनपटी तक घुमाऐं। ठोड़ी के मामले में इसे घुमावदार तरीके से लगाऐ। इसके बाद गुलाब जल में भीगे काटनवूल पैड से त्वचा को तेजी से थपथपाइए। ‘‘पिक मी अप’’ फेस मास्क से आपकी त्वचा साफ तथा चमकीली बन सकती है। शहद में सफेद अण्डा मिलाकर इसे चेहरे पर लगाऐं तथा 20 मिनट बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। अगर आपकी त्वचा अत्याधिक शुष्क है तेा शहद में अण्डे का पीला भाग (योेक) तथा थोड़ा सा दूध मिला लीजिए तथा इस मिश्रण को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। चेहरे को साफ करने के बाद गुलाब जल में भीगे काटन वूल की मदद से त्वचा को दबाईए।

फेशियल स्क्रब का उपयोग कीजिए। इससे त्वचा से मृत कोशिकाएं हट जाती है जिससे त्वचा दमक उठती है। अखरोट के पाऊडर तथा एक चम्मच शहद तथा एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लीजिए इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगा रहने दीजिए। इसके पश्चात चेहरे की गोलाकार स्वरूप में हल्के से मसाज कीजिए तथा बाद में स्वच्छ पानी से धो डालिए। सूखी तथा पीसी हुई कड़ी पत्ता को फेस पेक में शामिल किया जा सकता है तथा इससे चेहरे की चमक बढ़ जाती है। कड़ी पत्ता को दो चम्मच जेई या चोकर, दो चम्मच गुलाब जल तथा एक चम्मच दही में मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए जोकि टपकना नहीं चाहिए। इस पेस्ट को आंखेां तथा होठों को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लीजिए तथा आधा घण्टा बाद चेहरे को धो डालिए।
चेहरे की आभा बढ़ाने के लिए फ्रूट पैक काफी सहायक सिद्ध होते है तथा इन्हें चेहरे पर प्रतिदिन लगाया जा सकता है। सेब को पीसकर इसे पक्के पपीते की लुगदी तथा मसले हुए केले में मिलाकर मिश्रण बना लें तथा इस मिश्रण में दही या नीबूं जूस भी मिलाया जा सकता है। इस मिश्रण को चेहरे पर आधा घंटा तक लगा रहने दीजिए तथा बाद में चेहरे कोे साफ पानी से धो डालिए। इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है तथा चेहरे की कालिख को भी दूर करता है तथा त्वचा को मुलायम बनाता है।
तैलीय त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें तथा इस पेस्ट को होठों तथा आंखों के इस गिर्द क्षेत्रा को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लीजिए तथा जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धो डालिए। मिश्रित त्वचा के लिए इस मास्क को त्वचा के तैलीय भाग पर ही लगाइए। सामान्य त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी में शहद तथा दही मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद 30 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालिए।
चमकती त्वचा पाने के लिए सभी संघटको को साफ वस्त्र में बांध लीजिए तथा इस वस्त्र को हल्के से गिला कर लीजिए तथा इस कपड़े के बैग को नहाती बार त्वचा से रगड़िए। पाऊडर, दूध, बादाम, चावल पाऊडर तथा गुलाब की पत्तियों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाने से त्वचा साफ हो कर मुलायम, चमकीली तथा आर्कषक बन जाती है। इससे शरीर में प्राकृतिक सुगन्ध तथा ताजगी का अहसास होता है तथा रेशम जैसी कोमलता का अहसास होता है।
आंखों की सुन्दरता के लिए दिन में आई पेंसिल का उपयोग काफी होगा। आप अपनी आंखों की पलकों को भूरे तथा स्लेटी आई शैड़ो से भी लाईन कर सकती है। इससे काफी सौम्य प्रभाव दिखने में लगेगा। इसके बाद मस्कारा का एक कोट लगाने से आंखों में चमक आ जाएगी। लिपिस्टिक के लिए गहरे भूरे रंग के उपयोग से परहेज करें। आप हल्का गुलाबी, हल्के बैंगनी, हल्के भूरे, कांस्य या तांबे के रंग की लिपस्टिक का उपयोग कर सकती है। लिपिस्टिक के रंग बहुत तेज तथा गहरे या चमकीले रंग बहुत तेज तथा गहरे या चमकीले नहीं होने चाहिए। पहले अपने होंठों को लिपस्टिक से सीमांकित कीजिए तथा उसके बाद उसी रंग की लिपस्टिक होठों पर लगाइए। होंठों पर लिपस्टिक ब्रश की मदद से रंगों को भरिए। इस विशेष अवसर पर आप आकर्षक हेयर स्टाईल अपना सकती है। आप अपने बालों को फैन्सी हेयर क्लिप या आकर्षक रिबन से बांध सकती है। बालों में फूल जड़ने से आपके व्यक्तित्व में आकर्षण पैदा हो सकता है।

घुंघराले लम्बे तथा छल्लेदार बालों को एक विशेष फैशन के तौर पर प्रस्तुत कर सकती हैं। बालों के नीचले हिस्से को मुलायम बनाकर इन्हें घुंघराले बनाऐ। बालों की परम्परागत चोटी भी आपकी सुन्दरता को चार चांद लगाती है। बालों की चोटी लगभग सभी चेहरों पर आकर्षक लगती है तथा कुछ चेहरे पर लम्बी तथा कुछ चेहरों पर छोटी घुमावदार चोटी खूबसुरती को बढ़ाती है। चोटी को रिबन से बांधने से इसका आकर्षण बढ़ जाता है। लम्बे चेहरे के लिए छोटी चोटी रखिए।
हमेशा उदार रहिये और अपने ऊपर विश्वास रखिये क्योंकि यह दोनों विषेशताएँ आपको आंतरिक तौर पर सुन्दर बनाएंगी तथा आपके चेहरे पर प्रकृतिक आभा झलकेगी। अपने नाखूनों को सही शेप दें और एक अच्छा परफ्यूम का प्रयोग सोने पर सुहागे की तरह काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *