राष्ट्रीय

डाॅ. सुशील गुप्ता ने कांग्रेस से त्यागपत्र दिया

नई दिल्ली। दिल्ली ट्रेडर्स कांग्रेस के चेयरमैन डाॅ. सुशील गुप्ता ने आज इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा कि मैं पिछले तीन दशकों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय था लेकिन मुझे कांग्रेस पार्टी में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का अवसर नहीं मिल रहा था। मैं पिछले पांच वर्षों से महाराजा अग्रसेन हाॅस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट पंजाबी बाग के अध्यक्ष पद का दायित्व वहन कर रहा हूं, जो इस समय बहादुरगढ़ में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से महाराजा अग्रसेन मेडिकल विश्वविद्यालय का निर्माण कर रहा है। इस ट्रस्ट द्वारा पंजाबी बाग में 400 बिस्तरों का एवं द्वारका में 100 बिस्तरों का हाॅस्पिटल सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिनके माध्यम से प्रत्येक वर्ष लाखों मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा प्राप्त हो रही है। ट्रस्ट द्वारा साल में 50 करोड़ रुपये समाज के कमजोर वर्ग के लोेगों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने पर खर्च किए जाते हैं।
इसके अलावा मेरे मार्गदर्शन में पिछले 30 वर्षों से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान में 15 से ज्यादा शिक्षण संस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। इनके माध्यम से हजारों विद्यार्थी केजी से लेकर पीजी की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया उसके प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि मैं युवावस्था से ही सामाजिक कल्याण के कार्यों में जुटा हुआ हूं एवं रचनात्मक कार्य करने में मेरा मन लगता है। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने में मुझे आनंद का अनुभव होता है, इसीलिए मैं गंगा गु्रप आॅफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स, महाराजा अग्रसेन हाॅस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, ज्ञान मंदिर कुरूक्षेत्र, पंजाबी बाग क्लब, पंजाबी बाग को-आॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, एस.डी. एजुकेशन ट्रस्ट जैसी संस्थाओं में सक्रिय हूं एवं इनके माध्यम से समाज में शिक्षा एवं स्वास्थ्य केेेेे क्षेत्रा में योगदान दे रहा हूं। मैं काफी दिनों से कांग्रेस पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर मंथन कर रहा था। इस विषय में अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद अंततः इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि मुझे कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *